आज से भारत देश के 135 करोड़ जनता के असली "भाईजान" भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज "मो. सिराज" बन गए हैं !!
आज से भारत देश के 135 करोड़ जनता के असली "भाईजान" भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज "मो. सिराज" बन गए हैं !!
उस "सल्लू और उल्लू, भाईजान" को आज के बाद भूल जाओ, जिसने कभी भी भारत देश के मान सम्मान के लिए कुछ भी नहीं किया !!
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को महज 50 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया की इस तूफानी प्रदर्शन के पीछे मोहम्मद सिराज की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी रही.
👉 एशिया कप फाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड, मोहम्मद सिराज ने 6 गेंद पर झटके 4 विकेट !!
वनडे में 50 विकेट झटकने वाले सबसे तेज गेंद बाज सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए।
अगर आप मेरी बातों से सहमत हों तो यह मैसज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचना चाहिए !!🙏!!
Comments