#सुशांत राजपूत के हत्या को कुछ पुलिस अधिकारी और कुछ बड़े नामचीन मिडिया, उसने खुदखुशी किया है, ऐसा दावा कर रही थी ! वैसे हीं दिनेश चव्हाण के केस में हीं यह कुछ चाटुकार मिडिया, पब्लिक नें हीं दिनेश को पीट पीट कर मारने का दावा न्यूज़ में दिखाया जा रहा था !!
कवरेज न्यूज़ : महेश वावले
दिनेश के मौत को दुर्घटना होने के दावे करने वाले कौपरखैराने के 3 पुलिसकर्मी पर आईपीसी 304,166,केस 2 साल के बाद दर्ज किया गया !!
हमारी मिडिया नें पहली बार दुर्घटना को हत्या का केस बताया था,तब पुलिस अधिकारी नें हमारे मिडिया के संपादक विनोद चव्हाण को यह न्यूज़ हटाने की धमकी दें रहा था !!
नवी मुंबई : आज से दो साल पहले दिनेश नाम के 20 साल के लड़के की मौत की ख़बर 2021 में बड़े बड़े मिडिया में आ रही थी.
उस समय बड़े-बड़े मिडिया,यह दावा कर रही थी की दिनेश नाम के लड़का एक बिल्डिंग में चढ़ कर चोरी करने जा रहा था,तब उसका पैर पीसलकर उसकी मौत हों गई.
एक दूसरी मिडिया नें यह न्यूज़ बनाया की दिनेश जब चोरी करने जा रहा था तब उसे पब्लिक नें पकड़ कर पीट पीट कर मार डाला.
एक तीसरी बड़ी मिडिया नें यह न्यूज़ में दावा कर रही थी की दिनेश चोरी करने जिस घर में गया था, उस घर के लोगों नें उसे पीट पीट कर मार दिया.
यह बड़ी मिडिया इस ख़बर को पब्लिक नें पीट पीट कर मार देने की झूठी ख़बर किस पुलिस अधिकारी के इशारे पर कर रही थी उसकी भी इनकोरी की मांग हमारी मिडिया टीम कोर्ट से करेगी.
जिस तरह एक बड़ी मिडिया नें सुशांत सिंह राजपूत का मौत की ख़बर को खुदखुशी होने का दावा अपने न्यूज़ के माध्यम से कर रही थी.
आख़िर में उस बड़ी मिडिया के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में एक्शन लिया जा रहा है !
कुछ बड़े नामचीन मिडिया और कुछ क्रिमिनल टाइप के पुलिस अधिकारी मिल कर हत्या को भी खुदखुशी का केस है,यह न्यूज़ दिखा कर भारत के 135 करोड़ की जनता को गुमराह करने की कोशिश सालों से कर रही है.
लेकिन जब दिनेश की माँ नें हमारी मिडिया से संपर्क किया तो ख़ुद हमारे मिडिया के संपादक विनोद चव्हाण नें इस केस में काम किया तो बहुत सारी बातों को लेकर सीदा भीड़ गए कौपरखेराने पुलिस डिपार्टमेंट से.
जब पहली बार हमारी टीम नें RTI Act में यह इनफार्मेशन मांगी की पुलिस चौकी के सभी जगह की Cctv फुटेज की इनफार्मेशन के बारे में .
तब जाकर पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी के होश उड़ गए.
लेकिन Rti हमें जवाब देने से पुलिस अधिकारी नें इंकार कर दिया.
जब हमारी मिडिया टीम नें पुलिस अधिकारी की शिकायत लगातार उनके सीनियर अधिकारी के पास करते रहे.
तब आखिर में इस केस को CID डिपार्टमेंट को दिया गया.
CID डिपार्टमेंट नें बड़ी ईमानदारी से इस केस पर तहकीकात की तो पता चला उस पुलिस चौकी के Cctv फुटेज से सारा राज़.
CID डिपार्टमेंट नें अभी तक अपने FIR में 3 पुलिस-कर्मी को आरोपी बनाया है.
आज पूरा बंजारा समाज दिनेश के आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है.
आज गुनेहगार को क़ानून के मुताबिक कोर्ट अपने ढंग से सज़ा देकर अपना फर्ज निभाएंगे.
आज उस ग़रीब माँ को शायद उसका बेटा इस जन्म में कभी नहीं मिल सकता.
लेकिन इन पुलिस कर्मी को इनके गुनाह की सज़ा इसी जन्म में मिल जाएंगी.
Comments