#DineshChavan को जान से मारने वाले 3 पुलिस वालों को फांसी की सज़ा दो !!
बेसहारा ग़रीब माँ को इंसाफ दो !!
बंजारा समाज के जनता से एक बेसहारा माँ की आवाज़ !!
में शारदा चव्हाण आप सभी बंजारा समाज के लोगों के स्पोर्ट की अपील करती हूँ,की मेरा बेटा दिनेश चव्हाण को 2021 में कौपरखैरानें ठाणे पुलिस चौकी पुलिस वालों नें एक चोरी के शंक में उसे पकड़ कर लें गए और पुलिस चौकी में लाकर उसे रात भर उसे मार मार कर उसकी जान लें लीं.
जब में उसका जवाब पूछने पुलिस चौकी गई तो पुलिस वाले नें मेरी एक भी नहीं सुनी.
उल्टा मुझे पुलिस अधिकारी आज तक यही बोलते रहे की आप के बेटे की मौत पब्लिक नें पीट पीट कर कर दी हैं.
उस समय बड़े बड़े नामचीन मिडिया भी पुलिस वाले के स्पोर्ट यह झूठी ख़बर जनता को बता रहे थे की दिनेश चव्हाण चोरी करने जा रहा था उसे पब्लिक नें उसे पीट पीट कर मार दिया हैं.
वह तो अच्छा हुआ की अपने समाज का एक मिडिया जिसका नाम मुंबई क्राइम पेज़ के संपादक विनोद चव्हाण नें कौपरखेराने पुलिस चौकी के अधिकारी को Rti Act 2005 के तहत सारे पुलिस चौकी की cctv फुटेज की इनफार्मेशन मांगी.
और सब बड़ा इस केस में CID डिपार्टमेंट नें cctv फुटेज को अपने पास सेफ रखा.
CID डिपार्टमेंट के तहकीकात से आज तीन पुलिस वाले इस मेडर केस में मुख्य आरोपी बने हैं.
तीनों को 90 दिन की जेल भी हुई हैं, उस में से एक पुलिस वाले को बेल नहीं मिली हैं,दो अभी भी पुलिस की नौकरी कर रहे हैं.
इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें !
शारदा चव्हाण.
हेल्पलाइन नंबर : 7977194366.
Comments