#पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान ख़ान और बुशरा बीबी की शादी को अवैध करार दिया !! 7 साल की सजा सुनाई !!
कोर्ट ने पाया कि बुशरा बीबी और इमरान ख़ान की शादी इस अवधि के खत्म होने से पहले ही हो गई थी.
इस्लामी कानून के हिसाब महिलाओं पर अपने पति की मौत या तलाक के कुछ महीनों बाद शादी करने पर प्रतिबंध है.
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने कहा है कि इमरान ख़ान और बुशरा बीबी 2018 में हुई शादी गैर इस्लामी और अवैध है. इस मामले में दोनों को सात साल जेल की सजा की सजा दी गई है !
Comments