ठन ठन की सुनो झंकार,ये दुनिया है काला बाजार
ये पैसा बोलता हैं !! #sangeeta
👉 https://www.facebook.com/share/v/iVThHSXiddiRQEp2/?mibextid=w8EBqM
ठन ठन की सुनो झंकार
ये दुनिया है काला बाजार
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
मैं गोल हूँ दुनिया गोल
मैं गोल हूँ दुनिया गोल
जो बोलू खोल दूँ सब की पोल
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
रंग गोरा हो या काला हो
जग उसका जो पैसा वाला हो
घपले से मिले या रिश्वत से
बनता है मुकद्दर दौलत से
सच्चा है यहाँ कंगाल
तो बेईमान है मालामाल
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
भगवन के घर भी खोट चले
पूजा के लिए भी नोट चले
जो चाहे करवालो धन से
हर काम बने डोनेशन से
मिलता हैं उस ही को वोट
दिखाए जो वोटर को नोट
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
पैसो पे अगर मैं मरता हूँ
बतलाओ बुरा क्या करता हूँ
जब बजती हैं शहनाई धन की
तब उठती हैं डॉली दुल्हन की
मैं गंगू तेली को दून राज
मैं गंगू तेली को दून राज
गधे के सर पे रख दूँ ताज
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ठन ठन की सुनो झंकार
ये दुनिया हैं कला बाजार
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं
ये पैसा बोलता हैं.
Comments