#अज्ञात सायको नें सोसायटी में ख़डी चार बाइक कों रात क़े अंधेरे का फ़ायदा उठा कर आग लगा दी !! जनता में डर का माहौल !!
#MUMBAI CRIME PAGE :
#अज्ञात सायको नें सोसायटी में ख़डी चार बाइक कों रात क़े अंधेरे का फ़ायदा उठा कर आग लगा दी !! जनता में डर का माहौल
यह घटना भिवंडी-ठाणे क़े सोसायटी में कल रात हुई हैं.
घटना स्थल पर चार बाइक जली हालत में मिली हैं.
सोसायटी क़े cctv फुटेज में कुछ नहीं आया.
सोसायटी क़े जनता में अब घबराट और डर का माहौल पैदा हो गया हैं.
सोसायटी क़े लोगों नें हमारी मिडिया कों बताया की पुलिस नें केवल एक सादे कागद पर रिपोर्ट लिखा हैं.
अभी तक इस घटना पर FIR दर्ज नहीं किया गया हैं,ख़बर लिखते समय तक.
अब यह देखना की इस घटना कों अंजाम देने वाले सायको कों कब पकड़ा जाता हैं.
#
Comments