"#अग्निवीर सेना में शामिल होकर 4 साल में 23,00,000 / तेवीस लाख कमा कर,भारत देश की सेवा करते करते लखपती बने !!
"#अग्निवीर सेना में शामिल होकर 4 साल में 23,00,000 / तेवीस लाख कमा कर,भारत देश की सेवा करते करते लखपती बने !!
Rs 2300000 Lakh
"#अग्निवीर स्कीम" के तहत सेना में शामिल होने के लिए.
👉 24 जून से रजिस्ट्रेशन और 25 जुलाई से ऑनलाइन एग्ज़ाम शुरू होंगे,,17 से 23 साल के बीच बच्चे जो 10 वी 12वी पास है.
इस मुहिम का हिस्सा बने.अपने आसपास के बच्चों तक ये जानकारी पहुंचाएं ।।
इस जानकारी को अपने दोस्त रिश्तेदारों तक पहुंचाएं।
समझ रहे हों ना ये किस के लिए तैयारी हो रही हैं इसलिय वक्त रहते हुवे हमें भी भर्ती होने के लिए तैयारी स्टार्ट कर देनी चाहिए!
👉 पहला साल- 21,000×12= 2,52,000
👉 दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200
👉 तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960
👉 चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000
👉 कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार।
हिन्दू बच्चो, जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है !
आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन ज़रूर कीजिए। समझिए मोदी जी सरकारी पैसों से 4 साल आपको आर्मी की ट्रेनिंग देंगे, साथ मे इतने सारे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारवीं या गरेड्यूशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और हमारा भी।
उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा, या नहीं तो इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग के साथ ही, आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर तय है। तो आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा हरगीज ना बने,बल्कि उसे गहराई तक जाकर समझने का प्रयास करे,आप के लिए बल्क में, आर्मी तक नहीं पहुँचने का जो आरक्षण था अब वो ख़त्म हो चुका है।*
और सोचिए 24 के उम्र में 0 से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपिया कम नहीं है।।*
*ज्यादा से ज्यादा बच्चो को बताए!!
👉 फॉरवर्ड टू ऑल ग्रुप एंड मेंबर्स* आपकी गली मुहल्ले शहर भारत की सुरक्षा के लिऐ केवल यह योजना बनाई गई है !
जयहिंद वंदेमातरम 🇮🇳
🙏 Mumbai Crime Page News 🙏
🙏 Editor : Vinod Chavan 🙏
🙏 Mobile : 7977194366 🙏
Comments