मैडम तुम जैसे क़ो हीं बोलते है नमक हरामी। Nancy madam पढ़ी लिखी औरत है।
मैडम तुम जैसे क़ो हीं बोलते है नमक हरामी।
Nancy madam पढ़ी लिखी औरत है।
वह जब बोलती है ना उसके सारे पॉइंट हमेशा लीगल तरिके के होते है। आप जो दांत बाहर निकाल निकाल कर बोल रही हो ना उसकी क़ीमत तुमारे पंजाब के गल्ली मोहल्ले होंगी। लेकिन जब हम एक जिम्मेदार व्यक्ति बन कर कोई भी विषय पर बोलते है ना दुनिया उसे देखती है।
तू एक ख़ुद औरत होकर भी उस पीड़िता महिला के परिवार के साथ ख़डी नहीं हो सकी। अब यहां Nancy Madam के खिलाफ़ ख़डी हो गई वह भी उसका विरोध करने।
मिक्का जी ने मर्दो वाली बात कही है, जो शिखो के सम्मान मे बोली है।
मे नानक जी का सम्मान करता हूँ इसलिए तुमे थोड़े हीं शब्दों से बोला हूँ। वरना मेरे अंदर की देश भक्ती जग गई ना मैडम तो तुमे मेरे मुँह की गाली खानी पड़ेगी।
जाकर कोई अच्छा काम करो।
सच क़ो सच बोलो। झूठ क़ो झूठ बोलो।
यही नानक जी ने हम सब क़ो शिकाया है।

Comments