मिथिली ठाकुर एक लोक और शास्त्रीय गायिका हैं !! नेहा सिंह राठौड़ तू शिर्फ पाखंड चलाने वाली झूठी गायका हों !!


मिथिली ठाकुर एक लोक और शास्त्रीय गायिका हैं !! 

नेहा सिंह राठौड़ तू शिर्फ पाखंड चलाने वाली झूठी गायका हों !!

मिथिली ठाकुर एक लोक और शास्त्रीय गायिका हैं। उन्हें अभी तक यह सारे अवार्ड मिले है।

👉 “I Genius Young Singing Star” नामक प्रतियोगिता जीती।

👉  Rising Star शो की फाइनलिस्ट बनी थीं,

👉 Ustad Bismillah Khan Yuva Puraskar भी मिला2

👉 2024 में बिहार का खादी, हैंडलूम और हस्तशिल्प (handloom/hands-craft) राजदूत (brand ambassador) बनाया गया था।

👉 उन्हें “Cultural Ambassador of the Year” जैसी पहचान भी मिली

👉 14 अक्टूबर 2025 को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन की। 

👉 उसी साल बिहार विधानसभा चुनाव लड़े और अलिनगर सीट से जीतकर सबसे कम उम्र की विधायक (MLA) बनीं।


Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .