Over Charging By Shiv Shakti Rickshaw Union Diva-Thane part 2 THANE RTO के उच्च-अधिकारी की लाहपरवाही,और रिक्षाचालक युनिन की मनमानी

  • ठाणे.दिवा में अचानक ही शिवशक्ती रिक्षाचालक युनिन ने बंद का ऐलान करने से वहा के 5 लाख जनता की आवा-जाही पर सीधा असर देखा गया. नोकरी-पेशा लोगो को और बिमार व्यक्ती, इन सभी को 2 से 3 कि.मी तक चलकर अपनी-अपनी मंजिल तय करनी पडी. शिवशक्ती रिक्षाचालक युनिन की यह पहली बार की आदत नही है. जब मन चाहा तो बंद का ऐलान कर देते है. इन लोगो की पुरानी आदत बन-गई है.

  •  रिक्षाचालक युनिन पर किसी भी सरकारी विभाग का डर नही है. खासकर THANE RTO विभाग का. आज से दो सप्ताह पहले ह्मारे टीम ने शिवशक्ती रिक्षाचालक युनिन के मनमानी के खिलाफ शिकायत THANE RTO DCP कार्यालय मै दो लिखित रूप मै शिकायत देने के बाद भी कोई भी कार्यावाही नही किया जा रहा है. हमने शिकायत मै लिखा था कि एक रिक्षा मै तीन ही सवारी को लिया जाये. पांच सवारी को लेना बंद करे और प्रती व्यक्ती 1 से 2 किमी के लिये 8 से 10 रुपया चार्ज लेना बंद करना चाहीये. THANE RTO विभाग द्वारा प्रती किमी भांडा तय करना चाहीये. इस समस्या पर हमने  THANE RTO  के उच्च-अधिकारी अनिल पोपले से फोन पर बातचीत की तो उन्होने गजब का जवाब दिया की हमारे पास मेन-पावर नही है. और सभी रिक्षाचालक गांव वाले है. इन के खिलाफ कार्यावाही करना आसान नही है. और अभी हम चुनाव के बाद ही कूछ कर पायेगे. चुनाव खतम हो गया है. लेकीन THANE RTO के उच्च-अधिकारी अनिल पोपले हमारी टीम का फोन भी नही उठाते है. उच्च-अधिकारी अनिल पोपले पता नही कब जनता की आवाज को सुनते है. और अपनी कर्तव्य को समजते है. अगर सभी रिक्षाचालक गांव वाले है, इन के खिलाफ कार्यावाही करना आसान नही है. यह बोलकर क्या आप जनता को क्या संदेश देना चाहते हो. क्या जनता कमजोर है ? या आप ? 


Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .