Over Charging By Shiv Shakti Rickshaw Union Diva-Thane शिव-शक्ती रिक्षा युनियन द्वारा खुलेआम रिक्षा भांडा के नाम पर जनता से सालो से लुट.

ठाणा.(दिवा) शिव-शक्ती रिक्षा युनियन की खुलेआम रिक्षा भांडा के नाम पर जनता से सालो से  लुट,रहे है.लोगो ने रिक्षा वालो के खिलाफ आवाज उठाना सुरु कर दिया है. शिव-शक्ती रिक्षा युनियन वाले अपनी गुडां-गर्दी के लिये काफी मंशहूर है. 1 से 3 कि.मी अंतर के लिये सुबह 5 से रात 8 बजे तक 8 रुपय प्रती एक व्यक्ती लिया जा रहा है.एक रिक्षा मै 5 सवारी लिया जाता है.रात 9 बजे के बाद 10 रुपय प्रती एक व्यक्ती लिया जाता है. लोगो का कहना की यह जो रिक्षा भांडा प्रती एक व्यक्ती 8 से 10 रूपय लिया जा रहा है, क्या वह RTO से परमिशन लिया क्या.? जब ह्मारी जांच टीम दिवा की जनता से तहकीकात की पता-चला की युनियन वाले ने रिक्षा चलाने वालोको खुली- परमिशन दे रखी की कोई भी रिक्षा भांडा के बारे मै तकरार करे, तो उसकी पिटाई कर दो. हम पोलिस को देख लेगे. अगर कोई यात्री पोलिस-चोंकी जाना भी चाहे तो भी दिवा मै कोई पोलिस-चोंकी नही है. मुंब्रा मै भी जाकर अगर कोई शिकायत दर्ज करे तो भी वाह के अधिकारी शिकायत दर्ज नही करवाते. उलटा कहते की क्यू गांववालो से दुश्मिनी लेते हो. जब हमने RTO आधिकारी अनिल पोपहाले से सारी हकीकत बताई. तो वह कहने लगे की हमारे पास मेन-पावर नही है, इन-लोगो की दादागिरी रोकने के लिये. जनता का कहना है की RTO अधिकारी अनिल पोपहाले को भारी  रकम दी जा रही रिक्षा युनियन  के खिलाफ कोई भी कार्यावाही नही करने के लिये.  आज तक दिवा मै RTO अधिकारी कभी भी नही देखे गये.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .