भारत में हजारों ऐसे चैनल हैं, जिससे घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। YouTube पर पैसे आने सुरू तब होते है जब आपका channel monetize हो जाता है। Channel monetize होने के लिए 4000 घंटे का watchtime यानि 4000 घंटे लोगो ने आपके videos को देखा और 1000 लोग आपके चैनल को subscribe कर रखा हो। Google AdSense से बैंक अकाउंट को कैसे जोड़े। सबसे पहले Google Chrome मे जाकर अपने AdSense Account मे Login हो जाये । अब आप अपने AdSense Account के Payments पर क्लिक कर के payments info पर क्लिक करे। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे से Add Bank Accounts पर क्लिक करें। अगर आप कैमरा फ्रेंडली हैं और आपके पास कंटेन्ट है तो आप Youtube पर वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपमें समझ और रचनात्मकता होना चाहिए। यू ट्यूब (Youtube) चैनल से आज बड़े और बच्चे तक करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।