Skip to main content

Posts

Showing posts with the label World

पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर !! एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली !!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन में 300 आदमियों के साथ सोने वाली पोर्न स्टार ने प्रो रेसलिंग और एक्टिंग के लिए पॉर्न इंडस्ट्री को छोड़ दिया। उन्होंने एक्स-रेटेड करियर से पेशेवर कुश्ती और फिर अभिनय में कदम रखने की कहानी साझा की है। जैस्मीन सेंट क्लेयर 1990 के दशक की कुछ सबसे अधिक बिकने वाली एडल्ट फिल्मों में दिखाई दीं। लेकिन कुछ टाइम बात वे सेक्स वर्क से दूर हो गईं। वे दुनिया की उन पॉर्न स्टार में से एक थीं, जिन्होंने एक दिन में 300 से अधिक लोगों के साथ शूट किया। एडल्ट फिल्म डायरेक्टर होली रान्डेल को अपने अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट पर बताया।

आंसू जरूरी रूप से दुख या सुख से जुड़े नहीं हैं !! ओशो !!

किसने कहा तुम्हें कि रोना कमजोरी का लक्षण है? मीरा खूब रोयी है! चैतन्य की आंखों से झरझर आंसू बहे! नहीं, कमजोरी के लक्षण नहीं हैं,भाव के लक्षण हैं,भाव की शक्ति के लक्षण हैं। और ध्यान रखना, भाव विचार से गहरी बात है। खयाल रखना, आंसू जरूरी रूप से दुख के कारण नहीं होते। हालांकि लोग एक ही तरह के आंसुओ से परिचित हैं जो दुख के होते हैं। करुणा में भी आंसू बहते हैं। आनंद में भी आंसू बहते हैं। अहोभाव में भी आंसू बहते हैं। कृतज्ञता में भी आंसू बहते हैं। आंसू तो सिर्फ प्रतीक हैं कि कोई ऐसी घटना भीतर घट रही है जिसको सम्हालना मुश्किल है—दुख या सुख; कोई ऐसी घटना भीतर घट रही है जो इतनी ज्यादा है कि ऊपर से बहने लगी। फिर वह दुख हो, इतना ज्यादा दुख हो कि भीतर सम्हालना मुश्किल हो जाये तो आंसुओ से बहेगा। आंसू निकास हैं। या आनंद घना हो जाये तो आनंद भी आंसुओ से बहेगा। आंसू निकास हैं # आंसू जरूरी रूप से दुख या सुख से जुड़े नहीं हैं,अतिरेक से जुड़े हैं। जिस चीज का भी अतिरेक हो जायेगा, आंसू उसी को लेकर बहने लगेंगे...                     * ओशो #   ...

लोगों की निजी बातें सभी कुछ इन रिकॉर्डिंग को सुनने से हमें पता चली हैं ! Google ने खुद माना !

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बहुत से पति-पत्नी के बीच बहस और यहां तक कि लोगों की निजी बातें सभी कुछ इन रिकॉर्डिंग को सुनने से हमें पता चली हैं. भाषा वैज्ञानिकों के इस रिपोर्ट पर गूगल ने माना है कि यूजर्स की बातें कंपनी के कर्मचारी सुनते हैं. गुगल ने दावा किया है कि यूजर्स की रिकॉर्डिंग्स इसलिए सुनी जाती है ताकि वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को बेहतर किया जा सके. हालांकि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर से यूजर्स की निजता और गोपनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि गूगल वॉइस रिकॉग्नाइज टेक्नोलॉजी का यूज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम से लैस Google Assistant पर करता है. इसका यूज गूगल के स्मार्ट स्पीकर, और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर होता है. बता दें कि ये असिस्टेंट यूजर्स द्वारा दिए वॉइस कमांड को सुनता और उन पर रिस्पॉन्स करता है. इसके साथ ही यूजर्स को न्यूज या वेदर की इंफॉर्मेशन देता है.

सोनिया गांधी का असली नाम एंटोनिया माइनो कट्टर कैथोलिक ईसाई !

कांग्रेस के 80% नेता धर्म-परिवर्तित ईसाई या मुसलमान है बस धोखा देने के लिए हिन्दू नाम प्रचलित कर रखे हैं। हिन्दू वोटरों को लुभाने के लिए…. • सबसे पहले सोनिया गांधी असली नाम एंटोनिया माइनो कट्टर कैथोलिक ईसाई • राहुल गांधी असली नाम राउल विंची • प्रियंका गांधी का पति राबर्ट वाड्रा कट्टर ईसाई • प्रियंका के दो बच्चे रेहना और मिराया • दिग्विजय सिंह ईसाई धर्म अपना चुका है • छतीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री अजित जोगी और उनका पूरा परिवार ईसाई धर्म अपना चुका है • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ईसाई बन चुके है और उनकी पत्नी नलिनी 167 ईसाई मिशनरी एनजीओ की मालकिन है • पूर्व चुनाव आयुक्त नवीन चावला, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस केजी बालाकृष्णन भी ईसाई धर्म अपना चुके है • 2जी घोटाले का आरोपी ए राजा ईसाई है • द्रमुक प्रमुख एम के करुणानिधि व उनका पूरा खानदान ईसाई बन चुका है • वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोध कान्त सहाय, कपिल सिब्बल, सत्यव्रत चतुर्वेदी, अंबिका सोनी, पीवी थामस, ए के एन्टोनी, जनार्दन द्विवेदी, मनीष तिवारी ये सभी ईसाई धर्म अपना चुके है • धर्म को अफीम मानने वाले ...

गूगल Gmail के वेब वर्जन की डिजाइन में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है।

आपका Gmail inbox जल्द ही बदलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार Google जीमेल में कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है। गूगल द्वारा G Suite एकाउंट्स ऐडमिनिस्ट्रेटर्स को भेजे गए एक ई-मेल में इन बदलावों का खुलासा हुआ है। इस मेसेज से पता चला है कि Gmail में जल्द ही ये 5 बदलाव होने जा रहे हैं। जल्द ही जीमेल यूजर्स को जवाब टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। खासतौर पर ‘थैंक्यू’, ‘लेट्स गो’ जैसे जवाब आपको टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। Gmail पर आपको ऐसे प्री-टाइप्ड जवाबों के सजेशंस मिलेंगे। यह फीचर अभी गूगल के इनबॉक्स और आलू जैसी ऐप्स पर अभी भी मौजूद है।   E-Mail को snooze कर सकेंगे यूजर्स ऐसा माना जा रहा है कि Gmail के यूजर्स को ईमेल्स को snooze करने का फीचर भी मिल सकता है। इसका मतलब है कि यूजर किसी ईमेल को snooze कर सकते हैं ताकि वह किसी खास फिक्स किए गए टाइम पर ही इनबॉक्स में पॉप अप करे। नेटिव Offline सपोर्ट ऐसा कहा जा रहा है कि अब Gmail के वेब यूजर्स के लिए ऑफलाइन सपोर्ट का फीचर मिलेगा। यह फीचर इस साल जून में आ सकता है और इसके बारे में मई में होने वाली सालाना कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। ...

इस दुकान पर बिक रहा है 'इंसान का मांस',

इस दुकान पर बिक रहा है 'इंसान का मांस', जानिए सच्चाई सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को आपने कई बार देखा होगा। इसमें कुछ लोग इंसानो का मीट बेच रहे हैं। इस तस्वीरों के साथ ये भी लिखा है कि चीन-ताइवान में इंसानों का मीट बिक रहा है। बेशक ये तस्वीर सही है, लेकिन शायद आप इस मीट की सच्चाई नहीं जानते होंगे। ये बूचड़खाना चीन में नहीं बल्कि लंदन में स्थित है। जहां इंसान के शरीर का हर अंग बिकता है। हाथ, पांव, सिर यहां तक की पूरी बॉडी भी यहां से खरीदी जा सकती है .  इस बूचड़खाने का नाम वेस्कर एंड सन रेजिडेंट है। खास बात ये है कि लंदन के लोग इस मीट को पसंद भी कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ये इंसान का असली मीट नहीं है बल्कि पोर्क है। जिसे इंसानी रुप दिया गया है। इस दुकान का PETA समेत दुनियाभर में विरोध भी किया गया। क्योंकि लोगों का मानना था कि इस तरह इंसान के मीट को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Former maldives president nasheed jailed-for 13-years

माले :  मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को एक आपराधिक न्यायालय ने शुक्रवार की रात 13 साल की सजा सुनाई। आतंकवाद निरोधक कानूनों के तहत नशीद को सजा सुनाई गई है। उच्च-पदस्थ सूत्रों ने बताया कि देर रात तक चली अदालती सुनवाई में देश के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए नेता को आतंकवाद निरोधक कानून, 1990 के तहत दोषारोपित किया गया। साल 2012 में एक न्यायाधीश को बंधक बनाने के मामले में 47 साल के नशीद को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। नशीद ने पुलिस और सेना के विद्रोह के बाद फरवरी 2012 में मालदीव के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया था। भ्रष्टाचार के आरोपों में न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद की गिरफ्तारी के मुद्दे पर कई हफ्ते चले विरोध प्रदर्शन के बाद नशीद ने इस्तीफा दिया था। मालदीव के उच्च न्यायालय में अपील करने का संवैधानिक अधिकार नशीद के पास है। मालदीव के संविधान के अनुच्छेद 220 (ए) के तहत देश के महाभियोजक द्वारा आपराधिक आरोप लगाए गए। न्यायाधीश के अपहरण के मामले में मालदीव के मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट पर महाभियोजक का मुकदमा आधारित था। नशीद की गिरफ्तारी और बदसलूकी सहित मा...

kidnapped-pakistan-legislator-rana-jamil-hasan-rescued

पाक में अगवा विधायक हसन 6 महीने बाद मुक्त पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के विधायक राणा जामिल हसन को मुक्त करा लिया गया है।  उन्हें इस साल मई में अगवा कर लिया गया था। खैबर पख्तूनख्वा के गर्वनर सरदार महताब अहमद खान के दफ्तर से जारी एक बयान के मुताबिक, कानून प्रवर्तन  एजेंसियों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से सटे क्षेत्र से विधायक जामिल हसन को मुक्त कराया। उन्हें  फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) बल ने सुरक्षित स्थान पर रखा हुआ है। डान अखबार ने बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि हसन को जल्द ही उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।  हसन को 31 मई, 2014 को पंजाब प्रांत के शेखपुरा से उस समय अगवा कर लिया था, जब वह पत्नी के साथ  गृहनगर बुशेकी से इस्लामाबाद जा रहे थे। अपहर्ताओं ने उनकी कार का रास्ता रोककर उन्हें बाहर खींच लिया था। उनकी पत्नी को भी अगवा कर लिया गया  था, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अपहर्ता हसन की रिहाई के बदले पांच करोड़ रुपये की मांग कर  रहे थे। हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी नही...

दुनिया की सबसे पतली सीसे की चादर बनाना संभव हो पाया है.

वॉशिंगटन। दुर्घटनावश हुए एक आविष्कार की वजह से दुनिया की सबसे पतली सीसे की चादर बनाना संभव हो पाया है। सीसे की यह चादर एक अणु के बराबर पतली है। कॉर्नेल और जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्म के वैज्ञानिकों की ओर से दुनिया की सबसे पतली सीसे की चादर का आविष्कार अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज किया जाएगा। सीसे का चौकोर टुकड़ा इस कदर पतला है कि इसके सिलिकॉन और ऑक्सीजन परमाणुओं को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी के जरिए साफ-साफ देखा जा सकता। प्रोफेसर डेविड ए मुलर की प्रयोगशाला में शीशे के इस चौकोर टुकड़े की पहचान की गई। मुलर ने कहा कि मोटाई में महज दो परमाणु इसे दो आयामी बना देते हैं और इस सीसे का आविष्कार दुर्घटनावश हुआ था। वैज्ञानिक एक चिकन वायर क्रिस्टल स्वरूप में कार्बन परमाणुओं की दो आयामी चादर ग्राफीन बना रहे थे। यह तांबे की पतली पट्टी पर बनाया जा रहा था कि तभी उन्होंने ग्राफीन पर कुछ गंदगी देखी और पड़ताल के बाद पाया कि यह तो रोजमर्रा के ग्लास-सिलिकॉन और ऑक्सीजन के तत्वों से बने हैं।

भारत का संविधान

भारत का  भारत का संविधान संविधान http://hindi.webdunia.com/samayik/samvidhan/index.htm

भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले लोगों की सुरक्षा.

मंत्रियों सहित लोक सेवकों द्वारा सत्ता का जानबूझ कर दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले लोगों को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने के मकसद से एक नियमित तंत्र बनाने के प्रावधान वाले महत्वपूर्ण विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गयी। राज्यसभा में संक्षिप्त चर्चा के बाद सूचना प्रदाता संरक्षण विधेयक 2011 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। उच्च सदन में इस विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि यह विधेयक कानून बनने के बाद देश में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सूचना का अधिकार कानून का पूरक बनेगा। विधेयक में जहां भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले लोगों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रावधान हैं वहीं इसमें गलत या फर्जी शिकायत करने वाले लोगों के खिलाफ सजा की व्यवस्था है। नारायणसामी ने कहा कि संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार तथा कुछ सदस्य इस विधेयक में संशोधन लाना चाहते थे। लेकिन चूंकि यह सत्र का आखिरी दिन है यदि इसमें संशोधन किया गया तो इसे फिर से लोकसभा की मंजूरी दिलवानी पड़ेगी। उन्होंने...

किस समय सेक्स करना बेहतर है.

आमतौर पर लोग सेक्स के समय को लेकर ‌परेशान रहते हैं कि किस समय सेक्स करना बेहतर है। हाल ही में आए एक सर्वे में ना ‌सिर्फ सेक्स का सही समय बल्कि सेक्स के लिए कौन सा दिन बेहतर है ये भी बताया गया है। सर्वे के मुताबिक, शनिवार की शाम 7.37 पर सेक्स लोगों को सबसे ज्यादा भाता है। इतना ही नहीं, शनिवार का दिन लोगों को सेक्स के लिए सबसे ज्यादा भाता है। डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्स टॉय बेचने वाली कंपनी लव हनी द्वारा करवाए गए पोल में 3000 लोगों को शामिल किया गया जिसमें से 44 फीसदी जोड़ियों ने शनिवार 24 फीसदी जोड़ियों ने रविवार को और 22 फीसदी ने शुक्रवार को सेक्स करने की बात मानी। सर्वे में पाया गया कि शनिवार को लोग शाम 4.33 पर भी सेक्स करना पसंद करते हैं लेकिन वे सेक्सुअल एक्टिविटीज में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहते। सर्वे में ये भी पाया गया कि अधिकत्तर लोग पार्टनर के बिजी शेड्यूल होने के कारण सेक्स के लिए बकायदा डायरी में शेड्यूल बनाकर रखते हैं।

profession of professional investigator.Secret Agent VINOD

India Ka Sab Se Bada Scam Ka Ujagar Karne Wali No : 1 Team  SECRET AGENT VINOD It is an undeniable fact that where there is a boost in the economy of any metropolis, state or country, there are bound to be problems relating to crime in a large variety of areas, particularly in the corporate sector where scams and frauds are rampant, personal lives which are affected due to marital discord, unhealthy marital relationships which often result due to lack of mutual trust and faith, eruption of divorce cases leading to broken homes, love affairs, cybercrimes and a plethora of various other criminal activities that have surged in metropolitan cities like mumbai.   A serious effort is required to be made to put an end to these types of crimes which are not only claiming a heavy toll on the corporate sector, but is also having a negative effect on the personal lives of the people who have unwittingly become victims of these crimes. There is a vast assortment of   invest...