kidnapped-pakistan-legislator-rana-jamil-hasan-rescued

पाक में अगवा विधायक हसन 6 महीने बाद मुक्त


पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के विधायक राणा जामिल हसन को मुक्त करा लिया गया है। 

उन्हें इस साल मई में अगवा कर लिया गया था।

खैबर पख्तूनख्वा के गर्वनर सरदार महताब अहमद खान के दफ्तर से जारी एक बयान के मुताबिक, कानून प्रवर्तन 

एजेंसियों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से सटे क्षेत्र से विधायक जामिल हसन को मुक्त कराया। उन्हें 

फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) बल ने सुरक्षित स्थान पर रखा हुआ है।

डान अखबार ने बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि हसन को जल्द ही उनके घर पहुंचा दिया जाएगा। 

हसन को 31 मई, 2014 को पंजाब प्रांत के शेखपुरा से उस समय अगवा कर लिया था, जब वह पत्नी के साथ 

गृहनगर बुशेकी से इस्लामाबाद जा रहे थे।

अपहर्ताओं ने उनकी कार का रास्ता रोककर उन्हें बाहर खींच लिया था। उनकी पत्नी को भी अगवा कर लिया गया 

था, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अपहर्ता हसन की रिहाई के बदले पांच करोड़ रुपये की मांग कर 

रहे थे। हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .