अपराधिक गतिविधियां में संलिप्त अपराधी व्यक्तियों के पत्रकारिता में आ जाने से पत्रकारिता का पतन हो रहा है !!
🙏 वी पी एस खुराना स्वतंत्रपत्रकार 🙏 शोक मनाइए प्रेस की आज़ादी में हम और नीचे गिर गए हैं ! पत्रकारिता को मिशन समझ कर करने वाले अब बिजनेस कर रहे है कही पन्द्रह सोलह वर्ष पूर्व अपराधिक गतिविधियां में संलिप्त अपराधी व्यक्तियों के पत्रकारिता में आ जाने से पत्रकारिता का पतन हो रहा है. वर्तमान समय में देखने को जो मिल रहा है वह कही पूर्व की एक चाल तो नहीं हैं क्योंकि इधर तो प्रेस की आजादी की दुहाई दे कर अपराधी अपराध कर रहे हैं एक मामला सबके सामने अभी कुछ दिनो पूर्व हुआ ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण कालखंड जिसमें प्रजातांत्रिक संसार के बचे थोड़े से मुल्क भी एक-एक करके तानाशाही व्यवस्थाओं में बदलते जा रहे हैं, ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ‘तीन मई के अवसर पर हमारे आसपास के ही दो मुल्कों के जाँबाज़ पत्रकार-फ़ोटोग्राफ़रों की कहानी से रूबरू होना ज़रूरी है। एक मुल्क भारत की पूर्वी सीमा से लगा म्यांमार बर्मा है और दूसरा पूर्व एशिया में स्थित ‘उगते सूर्य का देश’ जापान है। म्यांमार इस समय सैन्य तानाशाही की गिरफ़्त में है। जापान में भरप...