Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Palghar

पालघर के विक्रमगढ़ तहसील में एक ढोंगी तांत्रिक ऐसा भी था जो कोरोना मरीजों को ठीक करने के दावा करता था और लोगों से काफी पैसे भी ठगता था !!

पालघर: पालघर के  विक्रमगढ़ तहसील में एक  ढोंगी तांत्रिक कोरोना मरीजों को ठीक करने के दावा करता था और लोगों से काफी पैसे भी ठगता था। जांच में पता चला है कि ढोंगी बाबा कोरोना को भूत-प्रेत का साया बताता था और लोगों को कोरोन के पॉजिटिव मरीजों को निगेटिव करने का दावा कर था।  भोलभाले लोग जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की आस में बड़ी संख्या में उसके पास आया करते थे। आज से कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक मकान में छापा मारने के बाद एक ‘तांत्रिक’ और उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया था।