Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Modi

संन्यासी ओर समाज !

जैसे ही तुम रूपांतरित होना शुरू करोगे। तुम कठिनाई में पड़ोगे। समाज तो तुम्हारे साथ नहीं बदलेगा। तुम अकेले पड़ जाओगे। तुम अजनबी हो जाओगे। अपनों के बीच पराए। लोग तुम पर संदेह करने लगेंगे। तुम सच्चे हो रहे हो, तुम इन्हें गलत होते हुए मालूम पड़ोगे। क्योंकि भीड़ गलत है। तुम्हारे जीवन में आनंद आ रहा है, लेकिन वे समझेंगे कि तुम पागल हो रहे हो। तुम्हारे जीवन में रोशनी आ रही है। लेकिन वे समझेंगे कि तुम सम्मोहित हो गए हो। तुम्हारे जीवन में शांति उतर रही है, लेकिन वे हंसेंगे। क्योंकि हंसी के द्वारा ही वे अपनी आत्मरक्षा कर सकते हैं। वे तुम्हारा व्यंग्य करेंगे, क्योंकि व्यंग्य ही उनकी सुरक्षा है। यद्यपि भीड़ उनकी है, बहुमत उनका है। इसलिए वे जो भी कहेंगे, उसके पीछे भीड़ का बल होगा। तुम अकेले पड़ जाओगे..........😍 ❣  _*ओशो*_  ❣ 🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂

आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को मिलेगा 10% आरक्षण!

◆◆महानायक 'मोदीजी' का सवर्णों के हित में 56 इंची फैसला◆◆ **************************************************** 💥 आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को मिलेगा 10% आरक्षण! लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि अब सवर्ण जातियों को सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. ये आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिया जाएगा. मंगलवार को केंद्र सरकार संविधान संशोधन बिल संसद में पेश कर सकती है. 📌 इन्हें मिलेगा लाभ 👇👇👇👇 ▪ जिनकी सालाना आय 8 लाख से कम हो ▪ जिनके पास 5 लाख से कम की खेती की जमीन हो ▪ जिनके पास 1000 स्क्वायर फीट से कम का घर हो ▪ जिनके पास निगम की 109 गज से कम अधिसूचित जमीन हो ▪ जिनके पास 209 गज से कम की निगम की गैर-अधिसूचित जमीन हो.