Honorable Chief Minister Eknath ji must watch this video once. People know that you always listen to the poor !!
Honorable Chief Minister Eknath ji must watch this video once. People know that you always listen to the poor !! Mumbai Crime Page News: मा.मुख्यमंत्री एकनाथ जी एक बार यह वीडियो जरूर देखें. जनता को पता है,आप हमेशा ग़रीब क़ी ही सुनते है !! मा.एकनाथ शिंदे जी, ग़वड़ी के वार्ड क्रमांक 138 के शिवाजी नगर क़ी जनता सालों से कचरे के गंदीगी के वज़ह से नर्क जैसे जिंदगी जीने को तैयार मजबूर है. आज हमारी मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ को वहां क़ी जनता ने फ़ोन क़र के सारे तकलीफ बताई है. हमारी मिडिया टीम आप के कार्यशैली को काफ़ी सालों से जानते है. आप हमेशा से ग़रीब जनता के हक्क मे ही काम करते आ रहे हो. आज आप पुरे इंडिया मे केवल आप के सरल स्वभाव और ग़रीब जनता के हक्क मे फैसला लेने के वज़ह से सब से ज्यादा जनता के बीच महानायक साबित हो रहे हो. आशा करते आप जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करेंगे !!