Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 9

इस पोस्ट को कृपया इतना शेयर करो की,इस 15 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को यह पता चल सके !!

अमेरिका को English में America ही बोलते। जापान को भी English में Japan बोलते भूटान को भी English में Bhutan ही बोलते श्रीलंका को भी English में Sri Lanka ही बोलते. बांग्लादेश को भी English में Bangladesh ही बोलते नेपाल को भी English में Nepal ही बोलते। इतना ही नहीं अपने पडोसी मुल्क पाकिस्तान को भी English में Pakistan ही बोलते। फिर सिर्फ भारत को ही English में India क्यों बोलते ? तो Oxford Dictionary के अनुसार India यह शब्द कैसे आया यह ९९% लोगो को भी पता तक नहीं होगा। I - Independent N- Nation D- Declared I - In A- August इसीलिए इंडिया (India) दोस्तों, इस पोस्ट को कृपया इतना शेयर करो की,इस 15 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को यह पता चल सके।  

मंत्र जाप करने के बहाने रात में रोका, फिर किया रेप...जेल में बंद जैन मुनि शांति सागर

19 की लड़की से 49 के जैन मुनि ने किया रेप, 22 की उम्र में ली थी दीक्षा 19 साल की युवती के साथ रेप केस में गिरफ्तार हुए 49 साल के जैन मुनि शांतिसागर महाराज को लाजपोर जेल भेजा गया है. यहां कल पहली बार उनकी सलाखों के पीछे रात बीती. जेल सूत्रों के मुताबिक, शांति सागर को ना तो जेल में नींद आ रही है ना ही वो खाना खा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जैन मुनि बनने के पहले शांति सागर गिरिराज शर्मा हुआ करता था. उसने एक जैन संत के संपर्क में आने के बाद 22 की उम्र में दीक्षा ली. उसके कुछ पुराने जानकारों ने बताया कि वह संत बनने से पहले बेहद मौज-मस्ती भरी जिंदगी जीता था. दीक्षा लेने से पहले शांति सागर मध्य प्रदेश के गुना में रहता था. जब शांति सागर द्वारा किए गए कुकर्म की खबर उसके जानने वालों को लगी तो सब हैरान रह गए. कोई भी यह यकीन नहीं कर पा रहा था कि जैन मुनि बना गिरिराज शर्मा इस तरह की घिनौनी हरकत कर सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैन मुनि शांति सागर महाराज के पिता सज्जनलाल शर्मा हलवाई थे. वह अपने पिता से अलग ताऊजी के साथ गुना में रहता था. वह नए कपड़े, हेयर स्टाइल और अपने फैशनेबल लुक क...