Skip to main content

Posts

Showing posts with the label News

कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैलाने और वीडियो बना ने वाले को पुलिस ने किया गिरप्तार !!

नोटों से कोरोना फैलाने का वीडीओ बना दहशत फैलाना भारी पड़ा गिरफ्तार हुआ !! कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एक जुट होकर लड़ रहा है, लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज घटनाक्रम महाराष्ट्र से सामने आया है। यहां एक शख्स वीडियो में 500-500 रुपए की नोट हाथ में लिए नजर आ रहा है। इन नोट को वह अपने मुंह और नाक पर पोंछ रहा है और कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी कर रहा है। साथ ही धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत की गई। कहा गया कि यह शख्स नोट के जरिए कोरोना वायरस फैलाना चाहता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में नजर आ रहा शख्स महाराष्ट्र के मालेगांव का बताया जा रहा है। उसने टिकटॉक पर वीडियो बनाया है। शख्स का नाम सय्यद जलील बताया गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस हकत में आई। लोगों ने आशंका जताई कि कहीं यह कोरोना वायरस पीड़ित तो नहीं है और बीमारी दूसरे लोगों को फैलाने के लिए ऐसा कर रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 153 और 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है। नासिक ग्रामीण पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंड...

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता खतरे में, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा मामला !

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी चर्चा में हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी हैदराबाद सीट से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममेन) AIMIM का रजिस्ट्रेशन खतरे में पड़ सकता है। दरअसल, AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद करने की मांग को लेकर एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई, हालांकि अब हाई कोर्ट इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि आरपी एक्ट की धारा 123 धार्मिक अपील के ज़रिये वोट मांगने को प्रतिबंधित करती है। ऐसे में यदि AIMIM का आधार ही सांप्रदायिक है, तो वह धर्मनिरपेक्ष नहीं रह सकती और निश्चित रूप से मुक्त तथा निष्पक्ष चुनाव को बाधित करेगी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि वह सिर्फ मुस्लिमों से संबंधित मुद्दे को उठाती है और धर्म के नाम पर वोट मांगती है। बता दें कि शिवसेना की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष तिरुपति नरसिंह मुरारी द्वारा दायर याचिका में चुनाव आयोग के 19 जून 2014 के आदेश को निरस्त करने की मांग की...

किसी को भूल कर अच्छा बनाने की कोशिश मत करना। और अगर कोशिश की और वह बुरा हो जाए तो अपने को जिम्मेवार समझना।

किसी को भूल कर अच्छा बनाने की कोशिश मत करना। और अगर कोशिश की और वह बुरा हो जाए तो अपने को जिम्मेवार समझना। लोग सोचते हैं, हमने इतनी कोशिश की, फिर यह आदमी अच्छा न हो पाया! असलियत उलटी है। तुम्हारी इतनी कोशिश के कारण ही हो गया। अच्छे बाप के घर बुरे बेटे पैदा होते हैं, क्योंकि अच्छा बाप बड़ी कोशिश करता है बेटे को अच्छा बनाने की। अपने से ऊंचा न जा सके तो कम से कम अपने तक तो हो जाए। यह कोशिश इतनी ज्यादा हो जाती है कि बेटे के लिए फंदे जैसी लगने लगती है। बेटे की अस्मिता को चोट पहुंचती है। बेटा इस बाप की अगर माने तो मुर्दा हो जाएगा। आज्ञा तोड़नी जरूरी है। बाप से विपरीत जाना जरूरी है। क्योंकि विपरीत जाकर ही बेटे अपने अस्तित्व को अनुभव करेंगे। यह अनिवार्य है। जैसे मां के पेट के बाहर बच्चा जाएगा, यह जरूरी है नौ महीने के बाद। जाना ही चाहिए। जिस दिन मां के पेट के बाहर बच्चा जाता है उस दिन दूर जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। यह चलती रहेगी। फिर जिस दिन बेटा पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने लगेगा, वह मां से और दूर गया। मां बड़ी कोशिश करेगी कि किसी के साथ खेलने न जाने दे, घर में ही बंद रख ले। लेकिन फिर बेटा ब...

सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति जस्टिस दीपक मिश्रा को देश का 45 वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है

सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति जस्टिस दीपक मिश्रा को देश का 45 वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान सीजेआई जे एस खहर का स्थान लेंगे जो 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।  ओडिशा के रहने वाले मिश्रा अपनी ईमानदारी, ईमानदारी, सादगी, स्पष्ट और स्पष्ट विचारों और टिप्पणियों के लिए जाना जाता है। एक विद्वान और संन्यासी न्यायाधीश, वह प्राचीन इतिहास और साहित्य में कुशल हैं और संवेदनशील प्रकरणों की सुनवाई के दौरान उनके उपाख्यानों में अंतराल के रूप में दिखाई देता है। एक राहत उन्मुख न्यायाधीश, वह वरिष्ठ और जूनियर दोनों के समान मानते हैं और वकील इस छाप के साथ अपने अदालत से बाहर आते हैं कि वह हर दावेदार को न्याय देते हैं। जस्टिस मिश्रा उन तीनों न्यायाधीशों में शामिल थे जिन्होंने मुंबई विस्फोट मामले में एक दोषी, आतंकवादी याकुब मेमन की याचिका सुनाई थी, जो आखिरी मिनट में अपने निष्पादन को रोकने के प्रयास में था। यह जस्टिस मिश्रा था, जिन्होंने 5 बजे न्यायालय के फैसले की घोषणा की: "मौत वारंट का रहने वाला न्याय का भड़ौआ होगा। दलील खारिज कर दी गई है। "मेमन को दो घंट...

पांच दिन बंद रहेंगे बैक!

जरूरी काम निपटा लें, लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैक!* आठ अक्तूबर से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों से संबंधित अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें, वरना 13 अक्तूबर को बैंक खुलने का इंतजार करना होगा। इसके अलावा भी इस महीने चार दिन और बैंक बंद रहेंगे। छुट्टियों की शुरुआत आठ अक्तूबर से होगी। आठ को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं नौ को रविवार है। दस को रामनवमी, ग्यारह को दशहरा और बारह को मोहर्रम की छुट्टी रहेगी। लगातार पांच दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। इन दिनों सारी व्यवस्था एटीएम पर निर्भर रहेगी। एटीएम ऐन वक्त पर कहीं धोखा न  दे जाएं, इसलिए सात अक्तबूर तक अपने सभी जरूरी काम निपटा लें। इसके अलावा भी 16 व 23 अक्तूबर को फिर रविवार पड़ रहा है। 29 को चौथा शनिवार होने के कारण छुट्टी रहेगी, वहीं तीस अक्तूबर को दीवाली है तो 31 को गोवर्धन पूजा की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Solar impulse will reach benaras today

अहमदाबाद से 12 घंटे में बनारस पहुंचेगा सोलर इंपल्स VARANASI : सूरज की किरणों की ताकत से दुनिया को नापने निकला विमान सोलर इंपल्स ख् अहमदाबाद से क्ख् घंटे में बनारस पहुंचेगा. उसके आगमन को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर जबरदस्त तैयारी चल रही है. सोलर इंपल्स क्भ् मार्च की शाम को बनारस आएगा और अगली सुबह म्यांमार के लिए उड़ान भरेगा. अपने आप में अनूठे इस विमान को लेकर एयरपोर्ट से लेकर पूरे शहर तक में जबरदस्त कौतूहल है. हर कोई इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना चाहता है. उसे नजदीक से व आकाश की ऊचाइयों को छूते देखना चाहता है. पहले ही आ जाएगा स्टाफ अबूधाबी के अल बतीन एयरपोर्ट से सोमवार को उड़ा सोलर इंपल्स ख् मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचा. यहां दो दिनों तक रुकेगा. इस दौरान कॉमनमैन इस बिना पारम्परिक इंधन के उड़ने वाले विमान को देख सकेंगे. क्भ् मार्च की सुबह बनारस के लिए उड़ान भरेगा. इसकी स्पीड भ्0 से क्00 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच होने की वजह से यहां तक आने में क्ख् से क्फ् घंटे लगेगा. शाम सात बजे विमान के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने का समय फिक्स किया गया है. इसके साथ चलने वाले...

KDMC-Approved-hospital-nursing-home-list-RTI

Download the approved hospitals list of KDMC received from RTI . Kalyan - 139 Hospital and Nursing Homes Dombivali -124 Hospital And Nursing Homes KDMC approved hospital list.pdf KDMC approved hospital list.pdf Open Extract Open with

uproar in parliament over conversion

संसद में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, कानून बनाने के पक्ष में सरकारसंसद में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, कानून बनाने के पक्ष में सरकार नई दिल्ली। आगरा में धर्म परिवर्तन के मुद्दे ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है। आज संसद में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ, विपक्षी सदस्यों ने इस मसले पर सरकार से जवाब देने की मांग करते हुए इस पर बहस कराने की मांग की। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम भी धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून बनाने के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले आगरा में 360 लोगों द्वारा मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का मामला प्रकाश में आया। संघ और बजरंग दल के लोगों पर इस काम को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि प्रलोभन देकर इन लोगों से धर्म परिवर्तन कराया गया है। इस मुद्दे पर मचे हंगामे के बीच भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि इस देश में ऐसा कोई नहीं जिसका हिंदू धर्म से संबंध न हो।अगर कोई अपने पुराने धर्म में वापस आना चाहता है तो इसमें गलत क्या है। राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस म...

Jihadi violence report

जिहादी हिंसा में हर दिन 168 मौतें दुनिया भर में जिहादी हिंसा में नवंबर महीने में हर घंटे सात लोगों की मौत हुई है. बीबीसी ने जो आकड़े जुटाए हैं उसके अनुसार नवंबर के महीने में पूरी दुनिया में जिहादी हिंसा में 5,042 लोगों की मौत हुई है और इनमें से 80 प्रतिशत मौतें सिर्फ चार देशों में हुई है. नवंबर महीने में जिहादियों ने 664 हमले किए जिसमें हर दिन 168 लोग मारे गए. न्यूज़ रिपोर्टों और नागरिक समाज की रिपोर्टों के अनुसार इराक़, नाइजीरिया, सीरिया और अफ़गानिस्तान में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इराक़ जिहादी हिंसा के लिए सबसे खतरनाक देश के रुप में सामने आया है जहां 233 हमलों में 1770 लोग मारे गए हैं. ये मौतें आत्मघाती हमलों समेत गोलीबारी में हुई हैं. नाइजीरिया में 786 लोग मारे गए हैं जहां बोको हराम ने 27 हमले किए हैं. इनमें सबसे बड़ा हमला कानो शहर में था जहां 120 लोग मारे गए थे. यह जांच बीबीसी ने लंदन के किंग्स कॉलेज के साथ मिलकर की है. उधर पूर्वी अफ्रीका में अल शबाब ने सोमालिया और केन्या में 266 लोगों की जान ली है. इस्लामिक स्टेट सबसे खतरनाक

Central-government-launch-sukanya-smridhi-yojna-for-girl-child

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर दस वर्ष की आयु तक कभी भी खाता खोला जा सकेगा। नई दिल्ली [नितिन प्रधान]। बेटियों की उच्च शिक्षा और उनके विवाह के लिए सरकार ने लघु बचत योजना शुरू की है। सुकन्या समृद्धि नामक इस योजना के तहत लोग बेटी के जन्म के वक्त डाकघरों में बचत खाता खोल सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर दस वर्ष की आयु तक कभी भी खाता खोला जा सकेगा। योजना शुरू होने के वक्त जिन बालिकाओं की उम्र दस वर्ष हो चुकी है उनके अभिभावक भी खाता खोल सकेंगे। अधिसूचना के मुताबिक इस योजना की सुविधा केवल दो बेटियों के लिए ही मिलेगी। लेकिन, पहली बेटी के बाद यदि जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो तीसरी बेटी को भी इसका लाभ मिलेगा। बजट में की गई थी घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा 10 जुलाई, 2014 को संसद में पेश बजट में की थी। वित्त मंत्री ने तब 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' नाम से इसका एलान किया था। योजना के तहत माता-पिता बेटियों के लिए डाकघर में डिपाजिट खाता खोल सकेंगे। अभी हालांकि यह...

Muslim girl canmarry once she completes 15-years of age gujarat high court

पंद्रह वर्ष की होते ही शादी कर सकती हैं मुस्लिम किशोरियां अहमदाबाद। गुजरात हाई कोर्ट ने 17 वर्षीय किशोरी की शादी को जायज ठहराते हुए कहा कि पंद्रह वर्ष की होते ही मुस्लिम किशोरी शादी कर सकती हैं। इसके लिए उसे अभिभावक की मंजूरी की जरूरत नहीं है। सूरत के एक मुस्लिम युवक की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जस्टिस जेबी पार्दीवाला ने बाल विवाह निषेध कानून  के तहत उसके खिलाफ की जा रही कार्रवाई को निरस्त करते हुए गत दो दिसंबर को यह निर्णय दिया। कोर्ट ने  मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देते हुए कहा कि 15 वर्ष की मुस्लिम किशोरी मां-बाप की मंजूरी के बिना भी शादी  करने में सक्षम है। कोर्ट ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि किशोरी के मां-बाप ने भी इस शादी को अब स्वीकार कर लिया है। किशोरी अपने पति के साथ कोर्ट में मौजूद होकर निकाह की पुष्टि भी कर रही है। युवती का कहना है कि वह  अपने पति के साथ ससुराल में खुशी-खुशी रह रही है।

pakistan-on-8th-position-of-most-dangerous-countries-in-the-world

वाशिंगटन। अमेरिकी इंटेलीजेंस थिंक टैंक एजेंसी ने पाकिस्तान को दुनिया के खतरनाक देशों में शामिल किया है। एजेंसी की रिपोर्ट में पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में आठवां स्थान दिया गया है। जबकि इराक पहले स्थान पर है। इस रिसर्च में दुनिया के 45 देशों का अध्ययन किया गया। दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की इस सूची में भारत का जिक्र नहीं है। अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसी इंटेलसेंटर ने लंबे समय से आतंक से जूझ रहे अफगानिस्तान को इस सूची में चौथे स्थान पर रखा है, जबकि इस सूची में नाइजीरिया को दूसरे, सोमालिया को तीसरे, यमन को पांचवें, सीरिया को छठे, लीबिया को सातवें, इजिप्ट को नौंवे और केन्या को दसवें स्थान पर रखा गया है। इस रिपोर्ट को दुनिया भर के देशों में खतरे के स्तर (कंट्री थ्रेट इंडेक्स-सीटीआई) के आधार पर तैयार किया गया है। इस सूची को बनाने के लिए किसी भी देश में पिछले 30 सालों के दौरान आतंकी हमलों, विद्रोहियों से लड़ाइयों से हुई मौतों और घायलों की संख्या को ध्यान में रखा गया है। इस अध्ययन में शामिल 45 देशों को सीटीआई के आधार पर अंक दिए गए। लिस्ट में सबसे कम अंक पाने वाले देशो...

Shanties-may-be-lighted-by-waste-laptop-battery

वाशिंगटन। पुराने लैपटॉप की बेकार बैटरियां भारत सहित अन्य विकासशील देशों की झुग्गियों को जगमगाने में इस्तेमाल की जा सकती हैं। हालिया शोध के नतीजों में यह जानकारी दी गई है। अमेरिका के सान जोस में आयोजित एक कांफ्रेंस में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने लैपटॉप की फेंकी हुई बैटरी में एक एलईडी लाइट को एक साल तक रोजाना चार घंटे तक जलाने जितनी ऊर्जा पाई गई है। आइबीएम इंडिया के शोधकर्ताओं के मुताबिक, हर साल पचास लाख से भी अधिक लैपटॉप की लिथियम-आयन बैटरियां खराब हो जाती हैं। इन बैटरियों के इस्तेमाल से बिजली की किल्लत से जूझ रहे विकासशील देशों के घरों को रोशन किया जा सकता है। एमआइटी टेक्नोलॉजी रिव्यू के मुताबिक, एलईडी लाइट्स को सौर इकाइयों, रीचार्जेबल बैटरी से जोड़ना संभव तो है। लेकिन बेकार बैटरियां इस तकनीक की लागत कई गुना कम कर सकती हैं। प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने वाली स्मार्ट एनर्जी ग्रुप के शोधकर्ता विकास ने कहा कि यह तकनीक अपेक्षाकृत कम लागत की है। शोधकर्ताओं ने लैपटॉप की बेकार बैटरी की पैकेजिंग को खोलकर ऊर्जा संग्रहण यूनिट को बाहर निकाला। इनमें से सुचारू रूप से काम कर रही यूनिटों...

Everyone-would-houses-in-rural-area

गांवों में सबके पास होगा पक्का मकान नई दिल्ली :  अगले कुछ सालों में गांवों में सबके पास अपना पक्का मकान होगा। केंद्र सरकार ने गांवों में हर किसी को छत मुहैया कराने की एक विस्तृत योजना तैयार की है। इंदिरा आवास योजना को सहज व सरल बनाने के साथ ही उसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। गांव के लोगों को मकान बनाने के लिए रियायती दर पर कर्ज मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में चार करोड़ से अधिक परिवारों को मकानों की सख्त जरूरत है। इसके लिए आवास निर्माण की मौजूदा गति को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सत्ता संभालते ही ‘सबको आवास’ देने का एलान किया था। इसके लिए वर्ष 2022 का समय मुकर्रर किया गया है। गांवों में करोड़ों मकानों की कमी है। वहीं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के चलते 15 लाख मकान हर साल ध्वस्त हो जाते हैं। ग्रामीण विकास मंत्रलय ने इंदिरा आवास योजना को व्यापक बनाने का फैसला किया है। ग्रामीण गरीबों के लिए बनाए जाने वाले इंदिरा आवास का आकार 25 वर्गमीटर से बढ़ाकर 30 वर्गमीटर किया जाएगा। मकान के साथ शौचालय बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। मकान की प्रत्येक इकाई के ल...

National-verdict-on-ln-mishra-murder-may-come-today

नई दिल्ली। करीब 40 वर्ष पुराने पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र हत्याकांड में दिल्ली की कक्कड़डूमा कोर्ट क्षरा सोमवार को फैसला सुनाया जा सकता है। कोर्ट ने 10 नवंबर को फैसला आज तक के लिए टाल दिया था। गौरतलब है कि मिश्र की हत्या 39 साल पहले 2 जनवरी 1975 को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर कर दी गई थी। उसके बाद 24 जनवरी 1975 को पटना के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोप पत्र दाखिल हुआ। चार साल यहां मामले की निरंतर सुनवाई हुई। फेयर ट्रायल की मांग पर 17 दिसंबर 1979 को सर्वोच्च न्यायालय ने मुकदमे की सुनवाई के लिए केस को दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित किया। घटना तारीखों में - 2 जनवरी 1975 को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर बड़ी रेल लाइन के उद्घाटन के मौके पर हुए बम विस्फोट में जख्मी तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की मौत अगले ही दिन 3 जनवरी को हो गई थी। 24 जनवरी 1975 को पटना के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोप पत्र दाखिल हुआ। चार साल यहां मामले की निरंतर सुनवाई हुई। 17 दिसंबर 1979 को सर्वोच्च न्यायालय ने फेयर ट्रायल की मांग पर मुकदमे की सुनवाई दिल्ली की अदालत में ...

Mumbai Crime Page Exposing Corruption S.ward bhandup

महिला शौचालय अनिवार्य, महाराष्ट्र सरकार .

महाराष्ट्र सरकार ऐसा कानून बनाने पर विचार कर रही है, जिसमें टोल नाकों, पेट्रोल पंपों, सेमी गवर्नमेंट आफिसों, बस स्टॉप पर लेडीज़ टॉइलट बनाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में यह फैसला किया गया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सरकारी अफसरों को ऐसे कानून बनाने का निर्देश दिया है। कानून के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर महिला शौचालयों का निर्माण 'कंपलसरी' करने का सरकार का इरादा है।  मंत्रालय में 'महिला शौचालयों की समस्या' पर आयोजित विशेष बैठक में महिला व बाल विकास मंत्री वर्षा गायकवाड, राज्यमंत्री फौजिया खान, पानी व स्वच्छता मंत्री दिलीप सोपल, नगरविकास मंत्री उदय सावंत शामिल हुए। पानी व स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार को हिदायत दी गई कि वे इन शौचालयों के रखरखाव के बारे में रिपोर्ट तैयार करें। कानून बनने के बाद उसका प्रारूप सीधे मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। बैठक में सुझाव रखा गया कि सभी टोल नाकों को छह महीने के भीतर महिला शौचालय बनाने का आदेश दिया जाए। सड़क के ठेकों में ही इसका प्रावधान किया जाए। जो पेट्रोल पंप इसका पालन न करें उनके लाइसेंस रद्...

मनपा के पास अब होगी खुद की पुलिस...

मुंबई...  प्रशासनिक, सुरक्षात्मक कवच व विशेषकर अवैध निर्माणों को तोड़ने के दौरान लगने वाली पुलिस व्यवस्था आदि के लिए मनपा अपने नागरी पुलिस सिस्टम पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस कार्य के लिए मनपा द्वारा 78 पुलिसकर्मियों के पद प्रतिनियुक्ति के तहत भरे जाएंगे। यानी इन पुलिसवालों के वेतन, भत्ते, वाहन व अन्य सुविधाओं का पूरा खर्च मनपा उठाएगी। इसके लिए मनपा ने 4 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है। बता दें कि मनपा प्रशासन को पुलिस की सबसे अधिक जरूरत अवैध निर्माणों को तोड़ने, हटाने व अपने भूखंड खाली कराने के समय पड़ती है। ऐसी अनेक घटनाएं घटी हैं जब पुलिस की गैरमौजूदगी में मनपा के तोड़ू दस्ते के अधिकारियों, कर्मचारियों व बाहर से लाए गए मजदूरों के ऊपर जानलेवा हमले हुए हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि मनपा के तोड़ू दस्ते को अपना अभियान छोड़कर वापस लौटना पड़ जाता है। लेकिन अब अपना खुद का नागरी पुलिस सिस्टम हो जाने से मनपा प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था न सिर्फ मजबूत हो जाएगी बल्कि अवैध निर्माणों को तोड़ने की मुहिम में और भी तेजी आ जाएगी। मनपा प्रशासन ने मानसून के चलते तोड़क अभियान 30 सित...