Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Building Project

कैसे खोलें जनऔषधि केंद्र !!

सरकार की तरफ से जनऔषधि केंद्र शुरू करने का सुनहरा मौका दिया जाता है.आम आदमी भी यह केंद्र खोलकर अच्छी कमाई कर सकता है. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करने का भी मौका मिलता है.यह औषधि केंद्र जेनेरिक दवाएं बेचता है और इस केंद्र को खोलने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत सरकार ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद करती है जिससे आप आसानी से औषधि केंद्र खोल सकते हैं. यहां यह जानना जरूरी है कि सरकार पूरे ढाई लाख रुपये एक साथ नहीं देती है बल्कि किस्तों में यह राशि जारी की जाती है. यह पैसा हर महीने इंसेन्टिव के रूप में दिया जाता है।

ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, माल परिवहन वाहनों, तीन पहिया, ई-रिक्शा आदि जैसे कॉमर्शियल वाहनों की खरीद के लिए लोन मुहैया करवाती है !! मुद्रा लोन योजना !!

बिजनेस के लिए कॉमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं उन्हें इसके तहत लाभ दिया जाता है। सरकार इस योजना के तहत लोगों को ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, माल परिवहन वाहनों, तीन पहिया, ई-रिक्शा आदि जैसे कॉमर्शियल वाहनों की खरीद के लिए लोन मुहैया करवाती है। प्रधान मंत्री योजना के तहत सरकार लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाती है। अबतक सैकड़ों लोगों को इस योजना के तहत फायदा मिल चुका है। अगर आप मुद्रा योजना के तहत फायदा चाहते हैं तो आप भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं।

ETERNIA | ENIGMA BY OBEROI REALTY MULUND, MUMBAI का खुनी प्रोजेक्ट !

ETERNIA | ENIGMA BY OBEROI REALTY MULUND, MUMBAI का खुनी प्रोजेक्ट ! मुलुंड : बिल्डर के प्रोजेक्ट के पर बडी बडी मशीन से लगातार वाब्रेशन कर के बिल्डींग के लिये बडे बडे खडे दिन रात काम चालू रखकर प्रोजेक्ट का काम चालू रखा जा रहा है। मुलुंड BMC ‘ T ‘ वॉर्ड विभाग के अंतर्गत आने वाले वीर संभाजी नगर के जनता का मकान पर मशीन के वाब्रेशन से  लगातार दिवार पर दरार, चीर,आने से मकान के कुछ हिस्से, आये दिन गिर जा रहे है। कुछ परिवार तो घायाल भी हो रहे है। वीर संभाजी नगर के जनता का मकान अब खुनी घर बन गया है। किसीं को कुछ भी खबर नहीं है,अगला परिवार कब इसका शिकार होगा। मुलुंड के ‘T’ वॉर्ड के इमारत विभाग का अधिकारी कुलकर्णी जो बिल्डर के हक्क मे काम करता है। बिल्डर के पैसे के ताकत के नीचे पुरी तरह दब गया है। BMC अधिकारी कुलकर्णी बिल्डर की नोकरी लगातार करते हुवे,दिखे जा रहे है। जनता की तकलीफ से उनका कोई दूर तक का नाता नहीं है।कुलकर्णी पगार सरकार का लेता है, नौकरी बिल्डर के भलाई के लिये करता है। मुलुंड अतिक्रमण के तहसिलदार राठोड भी उन ईमानदारो के बिल्डर लॉबी के वफादार अधिकारी है। उनको तो पत...

Srishti Oasis Palms बिल्डिंग प्रोजेक्ट का निर्माण ! सारे नियमों का उलंघन करते हुवे !

Srishti Oasis Palms बिल्डिंग प्रोजेक्ट का निर्माण Bhandup West में किया गया है, सारे नियमों का उलंघन करते हुवे।अगर आप इस बिल्डिंग प्रोजेक्ट के भांडुप वेस्ट के साइट आकर विजिट करेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि किस कदर इस बिल्डिंग का निर्माण सारे भवन निर्माण विभाग को पैसे के बल पर शायद सारे प्लान अप्रूवल लिया गया होगा । इस बिल्डिंग की सब से बड़ी खामियां यह है,की अगर कल भविष्य में इस बिल्डिंग में आग लगने की घटना होती है,तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के लिये भी वहां जगह उपलब्ध नहीं है। एक 40 फिड का सिंगल रोड वहां मौजूद है। आज भी उस बिल्डिंग के आसपास सालों से हजारों झोपड़पट्टी वहां बसी है। उन गरीब जनता को भी वहां से आने जाने के लिये बहुत सारी तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है। उस छोटे से रोड पर उस बिल्डिंग में रहने वालों की गाड़ी लगातार आती जाती रहती है। जहाँ जनता को आने जाने के लिये,पहले से ही रोड छोटा पड़ रहा था।उसमें गाड़ी के संख्या लगातार बढ़ने से उस सड़क पर कापी गाड़ी की जाम लगी रहती है। कोई भी इमरजेंसी में एक समय एक भी एबुलेंस भी वहां आ नहीं सकता है। पता नहीं किस आधार पर इस बिल्डिंग प्रोजेक्ट को ब...