Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Crime Story

पहली बार 5000, दूसरी बार 25000 जुर्माना और तीसरी बार जाना पड़ सकता है जेल !

मुंबई.   पूरे महाराष्ट्र में पॉलिथीन पर बैन लग गया है। पॉलिथीन पर बैन लगने से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र पर इसका बड़ा असर पड़ेगा।  अगर कोई दुकानदार या आम नागरिक पॉलिथीन इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि दूसरी बार में दस और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा और साथ ही तीन महीने की जेल भी हो सकती है।  बता दें कि बारिश के दिनों में मुंबई में जलभराव की समस्या आम बात है। प्लास्टिक की वजह से नाले-सीवर जाम हो जाते हैं, जिससे बारिश का पानी निकल नहीं पाता है।  मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मुंबई में प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों को पकड़ने के लिए करीब 250 इंस्पेक्टर भी नियुक्त किये हैं। देश में पहली बार आम आदमी पर प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर इतना सख्त बैन लगाया जा रहा है। व्यापारी कर रहे विरोध हालांकि बैन की खबर आते ही प्लास्टिक उत्पादक और आम रिटेल व्यापारी इस बैन का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि इससे उन्हें कारोबार में काफी असुविधा होगी और बैन जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है। वहीं ज्यादातर लोग इस...

ओशो 12 दिन अमेरिका की जेल में थे ना कोई आधार ना वारंट ना सबूत कुछ नही फिर भी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने उन्हें जेल भिजवा दिया !!

ओशो 12 दिन अमेरिका की जेल में थे ना कोई आधार ना वारंट ना सबूत कुछ नही फिर भी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने उन्हें जेल भिजवा दिया और कहा कि हम आपको बिना सबूतों के भी अंदर रखेंगे ट्रायल के रूप में और कहेंगे कि आपने देश विदेश से अपने शिष्यों को बिना वीजा के अमेरिका लाकर अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया है। आपको ये साबित करने में कि आप निर्दोष हो 10 साल लग जायेंगे और तब तक आपका कम्यून आपके बिना नष्ट हो जायेगा या हम उसे तबाह कर देंगे और फिर हम आपको बाइज्जत आपके मुल्क भारत भेज देंगे। वह ऐसा इसलिए कर रहा था क्योंकि ओशो का कम्यून 100 एकड़ से ज्यादा में फैला हुआ था उसमें खुद का airport हॉस्पिटल स्कूल कॉलेज सब था और वहाँ कोई भी मुद्रा नही चलती थी  निःशुल्क था सब सभी राजनीति से हटकर अपना सुखी जीवन जी रहे थे लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी जिससे रोनाल्ड रीगन डर गया।  ओशो के शिष्यों को जब यह पता चला तो उन्होंने फूल भेजे जेल में भी और राष्ट्रपति भवन में भी जिस जेल में ओशो बंद थे वहाँ के जेलर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि मैंने पहली बार देखा जब किसी असंवैधानिक गिरफ्तारी का विरोध बिना...

किशोर साबित होने के बावजूद 14- 22 साल तक आगरा जेल में बंद 13 कैदियों को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी !!

सुनीता साहनी अधिवक्ता सिविल कोर्ट धनबाद झारखंड किशोर साबित होने के बावजूद 14- 22 साल तक आगरा जेल में बंद 13 कैदियों को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी !! सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आगरा जेल में 14 से 22 साल की अवधि तक बंद 13 कैदियों को अंतरिम जमानत दे दी जो अपराध के समय किशोर साबित होने के बावजूद जेल हिरासत में थे। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यन की पीठ ने आदेश दिया, "यह विवाद में नहीं है कि किशोर न्याय बोर्ड द्वारा 13 याचिकाकर्ताओं को किशोर के रूप में रखा गया है। व्यक्तिगत बांड पेश करके उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए।" उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से पेश अधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने प्रस्तुत किया कि याचिकाकर्ताओं को अंतरिम जमानत दी जा सकती है, लेकिन उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तथ्यों के सत्यापन की आवश्यकता है। यूपी राज्य के वकील ने कहा, "इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किशोरों की उम्र पार करने वालों की पहचान करने के आदेश पारित किए थे। हमें जमानत से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें सत्यापन करने की जरूरत है, " उन्होंने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का सम...

Satish Shirke, मेरे मौत के जिम्मेवार होगा ! मेरे 12 लाख रुपये,मकान देने के नाम पर हड़प लिया है !! अतुल !!

Satish Shirke, मेरे मौत के जिम्मेवार होगा ! मेरे 12 लाख रुपये,मकान देने के नाम पर हड़प लिया है !! अतुल !!

राज कुंद्रा के वकील आदाब पोंडा के दलील भी इस मामले के जज गडकरी के सामने काम नहीं आए !! राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है !!

राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने 20 जुलाई को कोर्ट में पेश किया था। हालांकि इसके बाद राज को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था फिर बाद में कोर्ट ने 23 जुलाई को कोर्ट ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत को बढ़ा दिया था। लेकिन आज यानी कि मंगलवार को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। क्राइम ब्रांच ने बताया है कि उनको राज के घर से कई अहम सबूत मिले हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए हैं. जिसकी जांच अभी हो रही है, जिस वजह राज को अभी पुलिस की हिरासत में रहना होगा। अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में राज को भेजा गया है. राज को अब आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया है।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को कहा कि ट्विटर इंडिया के MD को धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी किया जाना दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होता है !!

कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस की तरफ से माहेश्‍वरी को भेजी गई नोटिस रद्द कर दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि मनीष माहेश्‍वरी को धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी किया जाना दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होता है। गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो केस में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।  आखिर 41 ए है क्या जिसके तहत नोटिस दिए जाने पर हाई कोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए।

स्थानिक जनता में ऐसी अफ़वाह है,की आरोपी के साथ बाज़ार पेठ पुलिस अधिकारी ने साठगांठ कर के आरोपी को उसी रात उसे छोड़ दिया गया है। !!

आरोपी अविनाश भोसले                          !! Press Notes !! To, DCP Shri. V. M. PANSARE cp.thane.dcpzone3@mahapolice.gov.in From, Mr. Ramesh Madhukar Kholam Son  Mayur Ramesh Kholam Add- Room no-02,Bhau Mhatre Chawl,Near Shankar Mandir, Kala Talav Kalyan West. विषय : बच्चे चोरी करते समय बच्चा चोर गैंग को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा। लेकिन जनता के इन्फॉर्मेशन के मुताबिक बाजार पेठ के पुलिस अधिकारी ने आरोपी को कुछ घटे के बाद छोड़ दिया। Sir, भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के मुताबिक , हमारी मीडिया आप के विभाग को यह इन्फॉर्मेशन दे रही है,की Mr. Ramesh Madhukar Kholam / Son - Mayur Ramesh Kholam को एक "बच्चा चोर गैंग" ने किडनप कर के लेते जाते समय Kala Talav Kalyan West की जनता ने "आरोपी अविनाश भोसले" को रंगे हाथ पकड़ लिया था। भीड़ ने उस आरोपी को पकड़कर बाजार पेठ के पुलिस अधिकारी को Date 22 Nov 2020 को रात के समय मे पुलिस के हवाले दे दिया था।  पुलिस अधिकारी ने Mr. Ramesh Madhukar Kholam जो ख़ुद मूक आदमी होने के वज़ह से उसके साथ ...

साइबर क्राइम के जरिये महज 2 साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. साइबर क्रिमिनल राहुल करीब 600 लोगों से ठगी कर चुका है !!

10 वीं पास साइबर क्रिमिनल ने 2 साल में बनायी करोड़ों की संपत्ति !! पुलिस ने राहुल केसरी को कोलकाता के न्यू टाउन थाना अंतर्गत संजीवा गार्डेन से गिरफ्तार किया है. राहुल ने साइबर क्राइम के जरिये महज 2 साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. साइबर क्रिमिनल राहुल करीब 600 लोगों से ठगी कर चुका है  एस एस पी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि गिरफ्तार राहुल केसरी शातिर साइबर ठग है. वह पूर्व में कोलकाता में एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था. वह देश- विदेश के नामी- गिरामी कंपनी का 'लोगो' (प्रतीक चिह्न) बनाकर उक्त कंपनी के नाम पर गूगल (Google) पर विज्ञापन देकर सस्ते दर में सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को अपनी जाल में फंसाता था. इसके कारण मात्र 2 वर्षों में उसने करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. 

साइबर क्रिमिनल के पास से 12 पीस अंगूठे का क्लाेन बरामद किया है !!

12 पीस अंगूठे का क्लोन समेत कई सामान पुलिस ने गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल के पास से 12 पीस अंगूठे का क्लाेन बरामद किया है। जिसके सहारे इस गिरोह के सदस्य खाताधारकों से ठगी किया करता था. इसके अलावा इलाहाबाद बैंक के खाताधारियों का 140 पासबुक, एसबीआई बैंक के खाताधारी का 6 पासबुक, वनांचल बैक के खाताधारी का एक पासबुक,अलग- अलग बैंक का 7 चेकबुक, 16 एटीएम कार्ड, 3 स्टेट बैंक का डेबिट कार्ड, 43 फिनो बैंक का डेबिट कार्ड, 4 माेबाइल, 3 लैपटॉप, इलाहाबाद बैंक का 80 पीस सादा पासबुक, 15 सिम कार्ड और 18 आधार कार्ड की बरामदगी हुई है. साइबर क्रिमिनल गिरोह में कौन- कौन है शामिल पुलिस ने इस तरह की साइबर ठगी के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया के बयान पर कांड संख्या 179/20 दर्ज किया गया है. जिसमें छोटा केंदुआ निवासी अब्दुल राशिद, छकुधाड़ा निवासी अजमतुल्ला अंसारी, सुबोध राय, आलम अंसारी, शिवा राय, बुलबुल अंसारी, टुडुवा अंसारी और रोलाग्राम निवासी आबु ताहिर अंसारी शामिल है. इनमें से पुलिस ने अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साइबर ठगी को लेकर हाल में...

कोर्ट ने अग्रिम जमानत रद्द करने से किया इंकार !! मुंबई पुलिस को झटका !! पत्रकार प्रदीप भंडारी केस में !!

कोर्ट ने अग्रिम जमानत रद्द करने से किया । पत्रकार प्रदीप भंडारी से 8-9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई । उनके सभी तीन फोन अवैध रूप से मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिए। कोर्ट ने अग्रिम जमानत को रद्द करने से इनकार कर दिया। पत्रकार प्रदीप भंडारी को अग्रिम जमानत आदेश में बताई गई जांच में भाग लेने और सहयोग करने का निर्देश कोर्ट ने दिया।

एक महिला वह किसी अन्य व्यक्ति से गर्भवती थी !! उसकी दलील को स्वीकार करते हुए उसकी परेशानियों को तत्काल आधार पर दूर करने के लिए महिला ने कहा !!

बॉम्बे हाई कोर्ट (HC) ने मुंबई की एक महिला की दलील को स्वीकार करते हुए उसकी परेशानियों को तत्काल आधार पर दूर करने के लिए कहा कि वह किसी अन्य व्यक्ति से गर्भवती थी। जिससे वह जल्द ही शादी करना चाहती थी,और उसने अपनी प्रार्थना को माफी के साथ मंजूर कर लिया। आपसी सहमति से तलाक के प्रथागत अनुदान से पहले ।  हालाँकि, उसने वैवाहिक कलह के बाद दिसंबर 2018 से अलग रहना शुरू कर दिया था।  तलाकशुदा जोड़े ने आपसी सहमति से तलाक के लिए फाइल करके कानूनी रूप से अलग होने का फैसला किया। उन की शादी 15 अगस्त 2014 को हुई थी।   हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 बी के तहत 4 अगस्त को बांद्रा स्थित पारिवारिक न्यायालय में एक संयुक्त याचिका प्रस्तुत की है।

मैसेज में एक लिंक दिया गया था तो उन्होंने उसे क्लिक कर दिया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 20 हज़ार रुपये निकाल लिये !!

आगरा.  आगरा के   ताजगंज थाने क्षेत्र में एक युवक के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड ने बीस हजार रुपये निकाल लिए।  मनोज ने बताया कि उनका नेहरू एन्क्लेव के स्टेट बैंक आफ इंडिया में बैंक अकाउंट है. 22 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया. मैसेज में एक लिंक दिया गया था तो उन्होंने उसे क्लिक कर दिया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से पांच-पांच हजार दो बार में निकाल लिए गए. 23 अक्टूबर की सुबह भी उनके बैंक अकाउंट से दो बार में दस हजार रुपये निकाल लिए गए. जिनका उन्हें मैसेज आया। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की.   

हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि आईटी ऐक्ट 2000 की धारा 66 ए को सुप्रीम कोर्ट की ओर से असंवैधानिक घोषित करने के बाद भी यूपी पुलिस इस धारा में मुकदमे क्यों दर्ज कर रही है ?

औरैया के हरिओम की याचिका पर न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति समित गोपाल की पीठ सुनवाई कर रही है।  इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि अदालत ने 4 सप्ताह में दोनों अधिकारियों को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। आईटी ऐक्ट 2000 की धारा 66 ए को सुप्रीम कोर्ट की ओर से असंवैधानिक घोषित करने के बाद भी यूपी पुलिस इस धारा में मुकदमे क्यों दर्ज कर रही है? कोर्ट ने कहा कि, सर्वोच्च अदालत के स्पष्ट निर्देश के बावजूद इसका पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि अदालत ने 4 सप्ताह में दोनों अधिकारियों को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

मा.तहसीलदार पर आरोप लगाया कि यह अधिकारी अपने पद का मिसयूज़ कर रहा है,आरोपी अविनाश जाधव का आरोप ! ख़ुद की वीडियो वायरल !!

Report By :  Mumbai Crime Page Helpline No : 9702269504 मुख्य आरोपी अविनाश जाधव और उसके गुंडे का आतंक !! हमारी मीडिया ने आज से कुछ दिन पहले विनय दलवी के परिवार पर जबरन घर मे घुस कर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपी का मारपीट का वीडियो हमारी मीडिया ने न्यूज़ कवरेज़ के माध्य्म से वायरल किया था। हमलावरों में जो मुख्य आरोपी है,जिसका नाम अविनाश जाधव है,उसने मा.तहसीलदार पर आरोप लगाया कि यह अधिकारी अपने पद का मिसयूज़ कर रहा है। सच्चाई यह है की आरोपी अविनाश जाधव और उनका एक बिल्डर लॉबी गुंडे पहले ग़रीब जनता के हक्क के जमीन पर ज़बरन कब्ज़ा करते है। और उनसे पैसे की भी डिमांड करते है,ऐसा शिकायत कर्ता ने हमारी मीडिया को बताया है। अब यह देखना है,की इस वीडियो के आधार पर मा. तहसीलदार जी का लीगल एक्शन आरोपी अविनाश जाधव पर लेते है। हमारी मीडिया बहुत जल्द इसका जवाब मा. तहसीलदार जी से लेकर हमारी मीडिया जनता तक उनका संदेश पहुचायेंगे।

दो गुट के बीच दुश्मनी,घृणा या दुर्भावना पैदा करने वाले पर और बयान देने वालों 153 (ए) IT Act लगाया जाता है !!

IPC की धारा 505 (2) के तहत विभिन्न धार्मिक समूहों,और विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए वर्गों और 153 (ए) के बीच दुश्मनी, घृणा या दुर्भावना पैदा करने वाले बयान के लिए आरोप लगाया जाता  है। आईटी अधिनियम। Crpc की धारा 41 ए (1) के तहत नोटिस दिया जाता है। जिस में जांच के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों का दौरा करने को कहा जाता है।

Article 12 में हर किसी कि जिम्मेदारी तय है !!

MP : Umaria Municipal Office  में CM Helpline से इंग्लिश में शिकायत कि गयी कि एक सीबीएसई स्कूल के पास फायर NOC  नहीं है जो कि NBC rules  के तहत compulsory  है ।  शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाये CMO Shashi Kapoor Gadpale ने शिकायत अस्पष्ठ होने का बहाना बना कर L1 में ही बंद कर दिया।  इतनी आसान इंग्लिश भी सरकारी अधिकारी को समझ नहीं आती और शिकायतकर्ता को फ़ोन भी नहीं किया गया कि हिंदी में समझ ले।  जानकारी के अनुसार स्कूल वाले को बुलाया गया और दक्षिणा ले कर शिकायत बंद कर दी।  अगर कुछ कमेंट डालते तो शिकायत L4 तक जाती ।  शिकायत को उमरिया में ही निपटने का CMO Shashi kapoor गढ़पाले ने बेहतरीन तरीका निकाला है।  अगर भविष्य में कोई मौत हो जायगी तो CMO के ऊपर IPC 304A में FIR हो जायगी।  आंखे बंद कर लेने से कानून से कोई नहीं बच सकता , आर्टिकल १२ में हर किसी कि जिम्मेदारी तय है। 

Lokmanya Tilak Municipal General Hospital Sion में हार्डअटैक आने पर मरीज़ को रखा कोरोना वार्ड में ! हमारी मीडिया का फ़ोन CMO को गया है,तब से लगातार एक डॉक्टर उनकी देख रेख कर रहे है!

हमारी मीडिया का फ़ोन CMO को गया है,तब से लगातार एक डॉक्टर उनकी देख रेख कर रहे है! हार्ड अटैक आने पर मरीज़ को कोरोना वार्ड में रखा गया था ! Mumbai :  Lokmanya Tilak Municipal General Hospital Sion में हार्ड अटैक आने पर मरीज़ को रखा कोरोना वार्ड में ! यह ख़बर हमारी मीडिया को मरीज़ के बेटे अनिल वर्मा ने बताया। अनिल वर्मा के मुताबिक उसके माँ राजकुमारी को दिल का दौरा पड़ा था। इस वज़ह से बेटे ने उस लेकर Lokmanya Tilak Municipal General Hospital Sion में भर्ती करवाया था। उनके मुताबिक पहले दिन उसके माँ को एमरजेंसी वार्ड में रखा गया था। बाद में वहाँ के डॉक्टर ने यह इन्फॉर्मेशन दी है,की उसकी माँ कोरोना पॉजिटिव है। इस वज़ह से उसे कोरोना वार्ड में रखा गया था। लेकिन उन्हें सीने में लगातार दर्द हो रहा था। और साथ ही उसकी माँ को सांस लेने में बहुत ज़्यादा तकलीफ़ भी हो रही थी।लेकिन अनिल के मुताबिक यहाँ के डॉक्टर उसकी माँ के प्रति लाहपरवाहि कर रहे थे। उन्हें अलग वार्ड में रखा गया था। उसे ऑक्सीजन की सुविधा भी नही दे रहे थे। कोई भी डॉक्टर उनकी बात को सुन नही रहे थे। जब अनिल वर्मा ने Just Dail ...

हमारी मीडिया ने बचाया एक प्रेमी युवक की जान !! युवक के मेडिकल टिटमेंट के लिये आगे आये,MP सरकार का हेल्थ डिपार्टमेंट !!

हमारी मीडिया ने बचाया एक प्रेमी युवक की जान !! युवक के मेडिकल टिटमेंट के लिये आगे आये,MP सरकार के मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट !! अतीकउर रहमान जबलपुर (MP) : 17 जून को हमारी मीडिया ने एक नव युवक का वीडियो वायरल किया था। हमारी मीडिया ने मध्यप्रदेश के मण्डला जिल्हा के दवाखाने के CMO को एक मेल कर के अतीकउर रहमान की पूरी इन्फॉर्मेशन दी थी। हमारे मीडिया के मेल के आधार पर मण्डला मेडिकल विभाग ने 24 घटे के अंदर अतीकउर रहमान को फ़ोन कर उसके मेडिकल चेकअप के लिये बुलाया है। उसे डॉक्टर ने मेडिकल कौंसलिग भी किया है। उसके इलाज़ के लिये,जबलपुर में जाने की सलाह भी दी है। हमारे कवरेज़ के मुताबिक इंडिया में रहने वाले अतीकउर रहमान का बांग्लादेश में रहने वाली लड़की Syedamanna नामक लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। पहली मुलाकात 2016 में सोशल मीडिया पर हुईं थी। Syedamanna और अतीकउर रहमान में दोस्ती प्यार में कब बदल गई इसका दोनों की पता भी नहीं चला। आगे चलकर Syedamanna को अपनी पढ़ाई करने कनाड़ा जाना पड़ा। रोज़ उन दोनों की बाते आये दिन इंटरनेट के माध्य्म से बातें हो...