Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Banjara Cover

"विश्व बंजारा दिवस" के उपलक्ष्य में बंजारा समाज बंधुओं द्वारा "विशाल रक्तदान शिविर" का आयोजन किया जा रहा है !!

सभी बंजारा समाजबंधुओं को सहर्ष सूचित किया जाता हैं कि आगामी 8 अप्रैल शुक्रवार को "विश्व बंजारा दिवस" के उपलक्ष्य में बंजारा समाज बंधुओं द्वारा "विशाल रक्तदान शिविर" का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें आप सभी बन्धु ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाकर रिकॉर्ड तोड़ ब्लड डोनेट कर इस दिन को ऐतिहासिक रूप देने में सहयोग करे। ताकि विश्व बंजारा दिवस के उपलक्ष्य के पाली में हम एक मानवता की मिशाल कायम कर सके चूंकि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है।अन्तः इस पुण्य काम मे अपनी भागीदारी अवश्य देवे ओर खुद भी रक्तदान करे और लोगो को भी प्रेरित करें !! स्थान - बंजारा समाज भवन, सुभाष नगर बी भटवाड़ा पाली दिनांक - 08 अप्रैल शुक्रवार ( प्रातः 10 बजे से ) निवेदक - बंजारा समाज पाली !!