देवी शैलपुत्री देवी दुर्गा का प्रथम स्वरूप हैं। वह एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल रखती हैं और नंदी नामक बैल की सवारी करती हैं। देवी पार्वती का जन्म हिमालय की बेटी के रूप में हुआ था और संस्कृत में शैल का अर्थ पर्वत होता है, इसलिए उन्हें शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है।
EXPOSING CORRUPTION News