आईपीसी की धारा 21 भी एक ऐसे शब्द को परिभाषित करती है, जिसकी सीधा संबंध शासन,प्रशासन,न्याय, रक्षा आदि से है. आइए जानते हैं कि आईपीसी IPC की 21 क्या है ? और इसमें क्या प्रावधान मिलते हैं ? हर व्यक्ति, जो, (क) सरकार की सेवा या वेतन में हो, या किसी लोक-कर्त्तव्य के पालन के लिए सरकार से फीस या कमीशन के रूप में पारिश्रमिक पाता हो। (ख) स्थानीय प्राधिकारी की, अथवा केन्द्र, प्रान्त या राज्य के अधिनियम के द्वारा या अधीन स्थापित निगम की अथवा कम्पनी अधिनियम, 1956 (1) की धारा 617 में यथा परिभाषित सरकारी कम्पनी की, सेवा या वेतन में हो।
EXPOSING CORRUPTION News