Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2016

बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा चंद्रोदय मंदिर का निर्माण

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक इमारत चंद्रोदय मंदिर का निर्माण हो रहा है. चंद्रोदय मंदिर दो सौ मीटर से अधिक ऊंचा होगा. साढ़े पांच एकड़ के इलाक़े में बनने वाले इस मंदिर में 70 मंजिलें होंगी. अभी दुनिया की सबसे ऊंची धार्मिक इमारत मिस्र के पिरामिड हैं, जो कि 128.8 मीटर ऊंचा है. वहीं वेटिकन का सेंट पीटर बैसेलिका 128.6 मीटर ऊंचा है. कृष्ण भक्तों के इस मंदिर का डिज़ाइन तैयार किया है थ्रोनटन टोमासेट्टी नाम की संस्था ने, जो कि मलेशिया के पेट्रोनास टॉवर, ताइवान के ताइपे 101 और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत सऊदी अरब के जेद्दा टावर के निर्माण से जुड़ी रही है. मंदिर का निर्माण करवा रहा है कृष्ण भक्तों का संगठन इस्कॉन बैंगलोर. रॉकेट के आकार का चंद्रोदय मंदिर भूकंप प्रतिरोधी होगा. इसके निर्माण में 45 लाख घन फीट कंक्रीट और क़रीब साढ़े 25 हज़ार टन लोहे का इस्तेमाल होगा.

PIL filed at Bombay High Court against Central and western Railway

Mumbai PIL filed at Bombay High Court against Central and western Railway  for not wearing uniform by motormen ie Local train driver.As per dress regulation the motormen has to wear dress but only guards are following these regulation.  Hearing to be start in 1st of December at Bombay High court. Petitioner suspect that any time terrorist can take this lapsation and high jack local train. The passenger will assume  that motorman in civil dress is driving local train. The petitioner can be made contact at V.R.Chavan 9702269504 for more information.

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की तुलना कुंभकर्ण से की है

नई दिल्ली:     अभी पीएमओ की ओर एक आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना छुट्टी लिए 24 घंटे 365 दिन काम करने की खबरें सामने आई थीं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की तुलना कुंभकर्ण से की है। कोर्ट ने उनकी तुलना 19वीं सदी की एक कहानी के चर्चित कामचोर पात्र रिप वान विंकल से की है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इन दोनों पात्रों की तरह ही बर्ताव कर रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को डांट लगाने की दौरान केंद्र सरकार को भी इन दोनों विशेषणों से नवाजते हुए फटकारा। सुप्रीम कोर्ट की त्यौरियां केंद्र सरकार और पर्यावरण मंत्रालय की लापरवाहियों पर चढ़ी हुई हैं। गुरुवार का मामला एक रिपोर्ट से जुड़ा है, जिसे पर्यावरण मंत्रालय को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश करना था। सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण मंत्रालय को दो महीने के अंदर उत्तराखंड में अलकनंदा और भागीरथी नदी पर चल रहे 24 हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रॉजेक्ट्स के बायॉडायवर्सिटी इंपैक्ट (जैवविविधता प्रभाव) के संबंध में र...

चौकीदार का बेटा बन गया अरबपति

चौकीदार का बेटा बन गया  अरबपति भारत में लोकप्रिय योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की कहानी किसी किवदंती की तरह लगती है. एक ग़रीब नेपाली चौकीदार के परिवार में पैदा हुए बालकृष्ण को हाल में भारत के 50 शीर्ष अरबपतियों की फ़ोर्ब्स सूची में शामिल किया गया है. 44 साल के आचार्य बालकृष्ण भारत की सबसे तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ती उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी पतंजलि आर्युवेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. फ़ोर्ब्स के मुताबिक आचार्य बालकृष्ण भारत के 48वें अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति ढाई अरब अमरीकी डॉलर है. उनकी कंपनी शैंपू से लेकर अनाज और साबुन से लेकर नूडल्स तक, हर चीज़ बेचती है. हरिद्वार में नेपाली माता-पिता के घर जन्मे आचार्य बालकृष्ण एक आम सी ज़िंदगी जीते हैं और पतंजलि आयुर्वेद के रोज़मर्रा का कामकाज उन्हीं के ज़िम्मे है.

न्यूज़ टाइम असम चैनल पर एक दिन का बैन

न्यूज़ टाइम असम चैनल पर एक दिन का बैन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने असमिया भाषा के 'न्यूज़़ टाइम असम' नामक एक चैनल पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया है. चैनल पर आरोप लगाया गया है कि उसने समाचार संबंधित अपने एक कार्यक्रम में दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया. एनडीटीवी इंडिया के बाद न्यूज़ टाइम असम दूसरा न्यूज़ चैनल है जिसपर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक दिन का प्रतिबंध लगाया है. चैनल को मिले नोटिस के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2 नवंबर को एक आदेश जारी किया जिसमें 'न्यूज़ टाइम असम' को आगामी 9 नवंबर को 24 घंटे के लिए प्रसारण बंद करने को कहा गया है. न्यूज़ टाइम असम चैनल पर आरोप है कि उसने प्रसारण संबंधित दिशा निर्देशों का एक से अधिक बार उल्लंघन किया. आरोपों के मुताबिक चैनल ने 2012 में एक ख़बर प्रसारित की थी जिसमें कथित तौर पर क्रूरता और अत्याचार का शिकार हुए एक नाबालिग घरेलू नौकर की ख़बर में उसकी पहचान को छिपाया नहीं गया था. मंत्रालय की एक समिति का कहना है कि चैनल पर प्रसारित दृश्यों में बच्चे की गोपनीयता और गरिमा के साथ समझौता करते हुए उसे उज...

11 हजार से अधिक एनजीओ की मान्यता रद्द की, 25 NGO के रजिस्ट्रेशन से भी किया इनकार

केंद्र सरकार ने 11 हजार से अधिक एनजीओ की मान्यता रद्द की, 25 NGO के रजिस्ट्रेशन से भी किया इनकार केंद्र सरकार ने कथित रूप से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण देश के 25 गैर सरकारी संगठनों के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल करने से इनकार किया है। इसके अलावा सरकार ने 11 हजार से अधिक एनजीओ की मान्यता रद्द कर दी है। ये एनजीओ जून के अंत तक अपने रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल कराने में विफल रहे थे। मान्यता समाप्त होने से ये एनजीओ विदेश से धन प्राप्त नहीं कर सकेंगे। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में 25 गैर सरकारी संगठन का संचालन एफसीआरए के प्रावधानों के विपरीत और कथित रूप से राष्ट्र विरोधी है। अभी इन गैर सरकारी संगठनों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने उन 11,319 संगठनों का पंजीकरण रद्द कर दिया है जिन्होंने इस साल 30 जून तक एफसीआरए के तहत रजिस्ट्रेशन के रिन्यूअल के लिए आवेदन नहीं किया था। ‘उनके रजिस्ट्रेशन की वैधता एक नवंबर, 2016 से समाप्त मानी जाएगी।’

4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है।

भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक। प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात 91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये। भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं। इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है। अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है। अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है। ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास,  रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है। अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर। अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर। एक विधायक  को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है। 7 पुलिस का वेतन लगभग (2...

बलात्कार पीड़िता से पुलिस ने पूछे 'भद्दे' सवाल

केरल की एक सामूहिक बलात्कार पीड़ित महिला ने जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो पुलिस ने उससे सवाल किया कि उसे किसके साथ अधिक मज़ा आया. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुआ कहा कि पुलिस स्टेशन में उसे दी गई मानसिक प्रताड़ना असहनीय थी. वारदात दो साल पहले की है लेकिन ये सुर्ख़ियों में तब आई जब डबिंग अभिनेत्री भाग्यलक्ष्मी ने इसे फ़ेसबुक पर पोस्ट किया. गुरूवार को भाग्यलक्ष्मी और महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली कार्यकर्ता माला पार्वती ने पीड़ित महिला और उसके पति के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीड़ित महिला ने त्रिशूर के सीपीएम पार्षद जयंदन, बिनेश, जिनेश, और शीबू पर सामूहिक बलात्कार के आरोप लगाए हैं. 33 साल की इस पीड़िता का कहना कि प्रताड़ना और धमकियों के डर से उसे मुक़दमा दर्ज करवाने में डेढ़ साल का वक़्त लग गया. आख़िरकार 14 अगस्त 2016 को उन्होने हिम्मत जुटाई और शिकायत दर्ज करवाई. प्रेस कॉन्फ्रेस में पीड़िता और उनके पति अपना चेहरा ढंक कर पहुंचे. पीड़िता ने कहा कि पुलिस और राजनीतिक दबाव देकर उन्हें बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़िता ने...

Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde ने अपने निजी केबिन मे पीडित महिला को बुलाकर कहा कि, पती है, तो शारारीक संबध, शारारीक छल करेगा ही.

Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde ने अपने निजी केबिन मे पीडित महिला को बुलाकर कहा कि, पती है, तो    शारारीक संबध, शारारीक छल करेगा ही. रुबिना एकलाख शेख ने तारीख- 15 सप्टेबर 2016 को अपने पती डॉक्टर एकलाख शेख के खिलाफ धोकाधडी, उसके मर्जी के खिलाफ शारारीक संबध बनाना ,मारपीट और पहले पत्नी के होते हुवे भी दुसरी शादी करने का लिखित-शिकायत पत्र Jt. Commissiner Thane को दिया था. लेकीन आज 40 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कारवाही नही कि, जब हमारे मिडिया के चीफ एडिटर V.R.Chavan ने इस केस से संबधित पूछताज करने- Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde के पास गये तो उन्होने कहा शिकायत जिसकी है, उसको पहले मेरे केबिन मे भेजो मे शिकायतकर्ता से पहले बात करना चाहता हु.आप बाहर जायो और पीडित-महिला को भेजो. जब रुबिना एकलाख शेख Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde ने अपने निजी केबिन मे गई तो उन्होने लिखित-शिकायत पत्र दिखाने को कहा और पत्र देखने के बाद कहा  कि पती है, तो  शारारीक संबध, शारारीक छल करेगा हि. आप अपनी शिकायत महिला- विभाग ठाणे मे जाकर करो. हम नही लेगे आपकी शिकायत. जब ह...

Karnataka Wadi Junction Railway Station

कर्णाटक : वाड़ी जक्श्न  में रेल्वे-तिकीट  घर  है ,पर  चालू  नहीं है. लोगों के जरूरत  के  हिसाब  से बनाया  गया था. लेकिन  रेलवे विभाग  की लाहप्रवाही से  आज  वह  बंद है. जनता की हक्क  की कमाई का गलत  इस्तेमाल  किया  जा  रहा है. वाड़ी जक्श्न  में रेल्वे-तिकीट  घर का पोस्टर  चिपकाने  के लिए  किया जा रहा हैं। वाड़ी जक्श्न में 23  नगरसेवक  है, जो लोगोने अपनी समस्या  को  दूर करने के लिये उन्हें भारी बहुमत  से  जीताया  था.लेकिन  नगरसेवक जी  घर से बाहर ही नहीं निकलते ! अरे  भाई  बाहर  गर्मी  बहुत है।    

छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में सबसे आगे?

छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा के एक अफ़सर राजेश चंदेला के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. आरोप है कि राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह की अनुशंसा के बाद भी कार्रवाई की फ़ाइल केंद्र सरकार को नहीं भेजी गई. असल में 2014 में भारतीय वन सेवा के अफ़सर राजेश चंदेला के ख़िलाफ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की थी और कई करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति ज़ब्त की थी. इस मामले में मुख्यमंत्री ने चंदेला के ख़िलाफ़ अभियोजन की स्वीकृति दे दी. इसके बाद चंदेला के कथित भ्रष्टाचार की फ़ाइल को अभियोजन के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाना था. लेकिन यह फ़ाइल कभी केंद्र सरकार को भेजी ही नहीं गई. दो दिन पहले सार्वजनिक हुई इस बात के बाद राज्य सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. आम आदमी पार्टी के नेता सुबीर राय कहते हैं, "छत्तीसगढ़ भ्रष्ट अफ़सरों की सबसे पसंदीदा जगह है. सरकार के साथ मिल कर अफ़सर मज़े उड़ा रहे हैं और राज्य की भाजपा सरकार ज़ीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है." सुबीर राय की बात से असहमत होना आसान नहीं है. असल में भ्रष्टाचार के मामलों ...

कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है

ये 70 बिमारियों को ठीक कर सकता है ! कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है ध्यान रहे पथरी के रोगीओं के लिए चूना वर्जित है. चूना जो आप पान में खाते है वो सत्तर बीमारी ठीक कर देते है । जैसे किसीको पीलिया हो जाये माने जोंडिस उसकी सबसे अच्छी दावा है चूना ; गेहूँ के दाने के बराबर चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक कर देता है । और ये ही चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है – अगर किसी के शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चूना पिलाया जाये तो साल देड साल में भरपूर शुक्राणु बन्ने लगेंगे; और जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अच्छी दावा है ये चूना । बिद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत अच्छी है जो लम्बाई बढाती है – गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में मिलाके खाना चाहिए, दही नही है तो दाल में मिलाके खाओ, दाल नही है तो पानी में मिलाके पियो – इससे लम्बाई बढने के साथ साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छा होता है । जिन बच्चो की बुद्धि कम काम करती है मतिमंद बच्चे उनकी सबसे अच्छी दावा है चूना, जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम...

भाजपा में 5 सदस्य जोड़ने वाले को “फ्री मसाज” और “हेयर कट”

भाजपा में 5 सदस्य जोड़ने वाले को “फ्री मसाज” और “हेयर कट” मुंबई,  भाजपा के नेता आजकल अजीब गरीब हथकंडे अपना रहे हैं इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 4 कदम आगे निकलते हुए सदस्यता अभियान बढ़ाने के लिए लोगों को फ्री मसाज तक देने का ऑफर दे दिया है। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपनाया गया ये अब तक सबसे वाहियात तरीका है अपने सदस्यों की संख्या बढ़ने का चुनाव आयोग इसको संज्ञान में लेना चाहिए। दरअसल महाराष्ट्र में भाजपा अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाना चाहती है जिसके लिए उसके नेताओं द्वारा इस तरह के वाहियात स्चीम चलाई जा रही हैं। भाजपा के पांच नए मेंबर बनाने पर ‘एक हेयर कट फ्री’ का नया फंडा सामने आया है। इस तरह के बोर्ड नाशिक में दिखने लगे हैं। निश्चित संख्या में मेंबर बनाने पर ‘फ्री मसाज’ की भी सुविधा ऑफर की गई है। बाल काटने के सैलून में इस तरह के बोर्ड लगाए गए हैं। पांच सदस्य बनाने वाले को मुफ्त में हेयर कट मिलेगा। आगे इससे भी बड़े ऑफर हैं। पांच से सौ तक सदस्य बनाने पर मसाज, हेयर कलर से लेकर फेशियल तक की सुविधा फ्री देने का वादा किया गया है।‌ विश्व रेकॉर्ड बनाने के लिए सभी इकाइयों क...