Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016

डिप्टी सीएम सिसोदिया के ऑफिस में चोरी, अहम दस्तावेज

दिल्लीः डिप्टी सीएम सिसोदिया के ऑफिस में चोरी, अहम दस्तावेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस का कतई डर नहीं है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चोरों ने डिप्टी सीएम के ऑफिस को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने वहां भी अपनी शातिर चाल को चल दिया और ऑफिस में रखे कई अहम दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस में चोरी हो गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के गणेश नगर के कैंप ऑफिस में चोरी हुई है। चोरों ने कंप्यूटर और लेटरहेड समेत कई अहम दस्तावेज गायब कर दिए हैं। सिसोदिया के कैंप ऑफिस से सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की ये घटना गुरुवार रात को हुई। सिसौदिया का ये कैंप ऑफिस शिफ्ट होने वाला था, उससे पहले ही चोरों ने यहां सेंध लगा दी। इस दफ्तर में सिसोदिया हफ्ते के दो दिन बैठते हैं। दफ्तर स्टाफ उपेंद्र कुमार के मुताबिक घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम ने पुरे मोके का मुआयना किया और कई सबूत भी मौके से वरामद किए। वहीं ...

Aadhaar card is not a proof of Indian citizenship, the Calcutta High Court has ruled

Aadhaar card is not a proof of Indian citizenship, the Calcutta High Court has ruled, while rejecting a claim of citizenship on the ground that the accused possessed Aadhaar card. Justice Joymalya Bagchi was considering bail plea of a person who was booked under Section 14F of the Indian Foreigners Act, who had contended that she is an Indian citizen and that the Aadhaar card was issued in view of long residence of the petitioner in the country. The court referred to provisions of the Aadhaar (Targeted Delivery of Financial and Other Subsidies, Benefits and Services) Act, 2016, and said that the Aadhaar card by itself shall not confer any right of or be proof of, citizenship or domicile in respect of the holder thereto. The court also held that the letter issued by the representative of the local body as to the residence of the petitioner also does not, ipso facto, confer citizenship on the petitioner. Rejecting the bail plea of the accused, the court said materials collected during...
जयपुर।  राजस्थान पुलिस की आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एएसपी आशीष प्रभाकर ने सर्विस रिवॉल्वर से पहले अपनी महिला मित्र की गोली मारकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। एएसपी आशीष ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी से माफी मांगी और लिखा कि मैं गलत रास्ते पर चला गया था और महिला ब्लैकमेल कर रही थी। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की का नाम पूनम है। पूनम की बड़ी बहन जयपुर पुलिस में कांस्टेबल है। मृतक पूनम बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात आशीष प्रभाकर से हुई थी। आशीष प्रभाकर की उम्र लगभग 40 साल की है और मृतक पूनम की उम्र 22 से 23 साल की है जयपुर पुलिस को दोनों के शव शिवदासपुरा इलाके में एक स्कॉर्पियो कार से बरामद हुए हैं। आशीष गुरुवार शाम को करीब साढे पांच बजे महिला मित्र के साथ निकले और सरकारी कार में दो घंटे साथ रहे। दोनों ने साथ-साथ ड्रिंक भी की। पुलिस को कार से बीयर की कैन और चिप्स मिले। माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद एएसपी ने ये कदम उठाया। सूत्रों के मुताबिक आशीष और उनकी पत्नी के बीच कुछ दिन विवाद चल र...

Thane Crime branch has seized Rs 1.04 crore cash and detained three persons

    Congratulations      All Thane Police     The Thane Crime branch has seized Rs 1.04 crore cash and detained three persons in this connection late on Tuesday evening. Seen here with the seized cash are DCP Shri Parag Manere, DCP Zone V Shri Sunil Lokhande  and the Team of Officers.

बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं ।

आरोपी- महेन्द्र बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं । पनवेल : खालापुर पोलीस चौकी के हद मे ता-15 /9/16 को पिछड़ा वर्ग की नाबालिक बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं । एेसा पीड़ित लड़की के माता-पिता हमारी टीम को  बताया।  हमने आज महिला -पुलिस-अधिकारी अंधारे से फोन पर बात करने पर यकीन नहीं होता कि हम महाराष्ट्र के पोलीस पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। पीड़ित लड़की ने जो FIR की जो कॉपी हमें दिखाई,उसे देकर आप सभी के आँखों पर विश्वास नहीं हो सकता है,कि इस तरह भी आज भी हमारी पुलिस FIR के नाम पर एक सादे कागद पर लिखकर पीड़ित घरवालो को दे दिया हैं। और कारवाँही के नाम पर लड़के को बुलाया गया । और पीड़ित परिवारवालो को कहा की हम इस लड़के को जेल भेज देंगे । जांच महिला अधिकारी अंधारे ने पीड़ित -परिवारवालो को भरोसा दिलाया था। लेकिन दूसरे दिन वह आरोपी लड़का अपने दुकान पर दिखाई दिया।...
इनकम टैक्स को इस तरह मिलती है छिपाए गए 2000 के नोटों की जानकारी, नोट का सीरियल नंबर भी आता है काम नोटबंदी के बाद से कालेधन की तलाश में देशभर में 200 से भी ज्यादा जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया और करोड़ों की संख्या में रकम बरामद की जा चुकी है। अलग-अलग जगहों से लगातार जब्त की जा रही रकम में बड़ी संख्या में 2000 रुपए के नए नोट भी शामिल हैं, जो अभी बैंकों और एटीएम में भी मुश्किल से ही मिल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को कालेधन की जानकारी सरकारी “मुखबिरों” से चलती है; ये मुखबिर कई विशेष जगहों पर छिपे होते हैं और बड़े लेन-देन पर नजर रखते हैं। इसका सीधा मतलब है कि बैंक या फिर बाजार में कोई आप पर नजर रखे हुए है, हालांकि आयकर विभाग ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। वहीं, 2000 रुपए के नोट का सीरियल नंबर जांचकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद करता है कि ये नोट किस बैंक से जारी किए गए हैं। इसके जरिए जांचकर्ता मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल बैंक अधिकारियों तक भी पहुंच जाते हैं। इसके अलावा ज्वैलरी शॉप जैसी जगहों की सीसीटीवी फुटेज भी रेड मारने में काम आती है जहां अक्सर ...

In the 10 meters of Harishchandraad fort, from 3000 years old, even the lenght of the maintenance officer of the Puranic Shiva temple

हरीश्चंद्रगड किल्ला  के 10 के मीटर के अंदर  3000 साल से भी पुराणिक शिव-मंदीर के देखरख करने वाले अधिकारी के लाह्परवाही के वजह से मदिर के जगह पर पर्यटक लोग अपने धुले हुवे कपडे,सुकाया जा रहा है. और रात को प्रेमी-जोडे के लिये, मोज-मस्ती कि जगह बन गई है.इस-तरह से लोगो का  धर्म-स्थल का अनादर पुराणिक विभाग के अधिकारी के लाहपरवाही के वजह से हो रहा है, क्युकि वह हवा मौजूद नही रहता है. वहा के स्थानिक लोगो ने बताया कि वह महिने मे एक बार ही वहा आता है. जनता से हमारी मिडिया के तरफ से नम्र-निवेदन है, कि आप इस मंदीर की खुबसुरर्ती और संम्मान को हमेशा  रखना चाहते है, तो हमारे इस मिशन मैं सामील हो सकते है.आप इस नंबर पर फोन या इमेल  करके से न्यूज का जिक्र उस संबंधित अधिकारी से बात किजीये,ताकी सोई हुवी अधिकारी  जाग जाये. Chief  Executive  Officer Zill Parishad  Pune 241-2345oo1 241- 23224332 Email- mahahm@nic.in

Neptune developers and Builder Big Fraud company ! Say Mangesh Yadav

Mangesh Yadav                    Neptune developers and               Builder Big Fraud company ! आप सभी जनता से अपील किया जाता है, कि जो भी Neptune developers ने आपके जिंदगी भर कि मेहनत कि कमाई को बिल्डिंग मे मकान का सपना दिखाकर   आज 2016 तक भी कोई मकान नही दिया है. और आपके पैसो पर Neptune developers ने जो करोडो रुपये का धोकाधडी करके मुझे भारत के कानुन का डर नही है, इस तरह के गलतफेमी मे जीने वाले बिल्डर के खिलाफ हम एक जंग छेड रखी है. आप सभी के हक्क लिये हमारी मिडिया Mumbai Crime  Page   अगले कुछ दिनो मे Bombay High Court मे एक  Public Interst Litigation (PIL) फाईल करने जा रही है. आप हमे इस Help Line 97O22695O4 पर अपने सारे कागत-पत्र के साथ संपर्क कर सकते हो.  

बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा चंद्रोदय मंदिर का निर्माण

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक इमारत चंद्रोदय मंदिर का निर्माण हो रहा है. चंद्रोदय मंदिर दो सौ मीटर से अधिक ऊंचा होगा. साढ़े पांच एकड़ के इलाक़े में बनने वाले इस मंदिर में 70 मंजिलें होंगी. अभी दुनिया की सबसे ऊंची धार्मिक इमारत मिस्र के पिरामिड हैं, जो कि 128.8 मीटर ऊंचा है. वहीं वेटिकन का सेंट पीटर बैसेलिका 128.6 मीटर ऊंचा है. कृष्ण भक्तों के इस मंदिर का डिज़ाइन तैयार किया है थ्रोनटन टोमासेट्टी नाम की संस्था ने, जो कि मलेशिया के पेट्रोनास टॉवर, ताइवान के ताइपे 101 और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत सऊदी अरब के जेद्दा टावर के निर्माण से जुड़ी रही है. मंदिर का निर्माण करवा रहा है कृष्ण भक्तों का संगठन इस्कॉन बैंगलोर. रॉकेट के आकार का चंद्रोदय मंदिर भूकंप प्रतिरोधी होगा. इसके निर्माण में 45 लाख घन फीट कंक्रीट और क़रीब साढ़े 25 हज़ार टन लोहे का इस्तेमाल होगा.

PIL filed at Bombay High Court against Central and western Railway

Mumbai PIL filed at Bombay High Court against Central and western Railway  for not wearing uniform by motormen ie Local train driver.As per dress regulation the motormen has to wear dress but only guards are following these regulation.  Hearing to be start in 1st of December at Bombay High court. Petitioner suspect that any time terrorist can take this lapsation and high jack local train. The passenger will assume  that motorman in civil dress is driving local train. The petitioner can be made contact at V.R.Chavan 9702269504 for more information.

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की तुलना कुंभकर्ण से की है

नई दिल्ली:     अभी पीएमओ की ओर एक आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना छुट्टी लिए 24 घंटे 365 दिन काम करने की खबरें सामने आई थीं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की तुलना कुंभकर्ण से की है। कोर्ट ने उनकी तुलना 19वीं सदी की एक कहानी के चर्चित कामचोर पात्र रिप वान विंकल से की है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इन दोनों पात्रों की तरह ही बर्ताव कर रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को डांट लगाने की दौरान केंद्र सरकार को भी इन दोनों विशेषणों से नवाजते हुए फटकारा। सुप्रीम कोर्ट की त्यौरियां केंद्र सरकार और पर्यावरण मंत्रालय की लापरवाहियों पर चढ़ी हुई हैं। गुरुवार का मामला एक रिपोर्ट से जुड़ा है, जिसे पर्यावरण मंत्रालय को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश करना था। सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण मंत्रालय को दो महीने के अंदर उत्तराखंड में अलकनंदा और भागीरथी नदी पर चल रहे 24 हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रॉजेक्ट्स के बायॉडायवर्सिटी इंपैक्ट (जैवविविधता प्रभाव) के संबंध में र...

चौकीदार का बेटा बन गया अरबपति

चौकीदार का बेटा बन गया  अरबपति भारत में लोकप्रिय योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की कहानी किसी किवदंती की तरह लगती है. एक ग़रीब नेपाली चौकीदार के परिवार में पैदा हुए बालकृष्ण को हाल में भारत के 50 शीर्ष अरबपतियों की फ़ोर्ब्स सूची में शामिल किया गया है. 44 साल के आचार्य बालकृष्ण भारत की सबसे तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ती उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी पतंजलि आर्युवेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. फ़ोर्ब्स के मुताबिक आचार्य बालकृष्ण भारत के 48वें अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति ढाई अरब अमरीकी डॉलर है. उनकी कंपनी शैंपू से लेकर अनाज और साबुन से लेकर नूडल्स तक, हर चीज़ बेचती है. हरिद्वार में नेपाली माता-पिता के घर जन्मे आचार्य बालकृष्ण एक आम सी ज़िंदगी जीते हैं और पतंजलि आयुर्वेद के रोज़मर्रा का कामकाज उन्हीं के ज़िम्मे है.

न्यूज़ टाइम असम चैनल पर एक दिन का बैन

न्यूज़ टाइम असम चैनल पर एक दिन का बैन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने असमिया भाषा के 'न्यूज़़ टाइम असम' नामक एक चैनल पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया है. चैनल पर आरोप लगाया गया है कि उसने समाचार संबंधित अपने एक कार्यक्रम में दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया. एनडीटीवी इंडिया के बाद न्यूज़ टाइम असम दूसरा न्यूज़ चैनल है जिसपर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक दिन का प्रतिबंध लगाया है. चैनल को मिले नोटिस के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2 नवंबर को एक आदेश जारी किया जिसमें 'न्यूज़ टाइम असम' को आगामी 9 नवंबर को 24 घंटे के लिए प्रसारण बंद करने को कहा गया है. न्यूज़ टाइम असम चैनल पर आरोप है कि उसने प्रसारण संबंधित दिशा निर्देशों का एक से अधिक बार उल्लंघन किया. आरोपों के मुताबिक चैनल ने 2012 में एक ख़बर प्रसारित की थी जिसमें कथित तौर पर क्रूरता और अत्याचार का शिकार हुए एक नाबालिग घरेलू नौकर की ख़बर में उसकी पहचान को छिपाया नहीं गया था. मंत्रालय की एक समिति का कहना है कि चैनल पर प्रसारित दृश्यों में बच्चे की गोपनीयता और गरिमा के साथ समझौता करते हुए उसे उज...

11 हजार से अधिक एनजीओ की मान्यता रद्द की, 25 NGO के रजिस्ट्रेशन से भी किया इनकार

केंद्र सरकार ने 11 हजार से अधिक एनजीओ की मान्यता रद्द की, 25 NGO के रजिस्ट्रेशन से भी किया इनकार केंद्र सरकार ने कथित रूप से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण देश के 25 गैर सरकारी संगठनों के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल करने से इनकार किया है। इसके अलावा सरकार ने 11 हजार से अधिक एनजीओ की मान्यता रद्द कर दी है। ये एनजीओ जून के अंत तक अपने रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल कराने में विफल रहे थे। मान्यता समाप्त होने से ये एनजीओ विदेश से धन प्राप्त नहीं कर सकेंगे। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में 25 गैर सरकारी संगठन का संचालन एफसीआरए के प्रावधानों के विपरीत और कथित रूप से राष्ट्र विरोधी है। अभी इन गैर सरकारी संगठनों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने उन 11,319 संगठनों का पंजीकरण रद्द कर दिया है जिन्होंने इस साल 30 जून तक एफसीआरए के तहत रजिस्ट्रेशन के रिन्यूअल के लिए आवेदन नहीं किया था। ‘उनके रजिस्ट्रेशन की वैधता एक नवंबर, 2016 से समाप्त मानी जाएगी।’

4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है।

भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक। प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात 91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये। भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं। इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है। अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है। अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है। ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास,  रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है। अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर। अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर। एक विधायक  को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है। 7 पुलिस का वेतन लगभग (2...

बलात्कार पीड़िता से पुलिस ने पूछे 'भद्दे' सवाल

केरल की एक सामूहिक बलात्कार पीड़ित महिला ने जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो पुलिस ने उससे सवाल किया कि उसे किसके साथ अधिक मज़ा आया. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुआ कहा कि पुलिस स्टेशन में उसे दी गई मानसिक प्रताड़ना असहनीय थी. वारदात दो साल पहले की है लेकिन ये सुर्ख़ियों में तब आई जब डबिंग अभिनेत्री भाग्यलक्ष्मी ने इसे फ़ेसबुक पर पोस्ट किया. गुरूवार को भाग्यलक्ष्मी और महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली कार्यकर्ता माला पार्वती ने पीड़ित महिला और उसके पति के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीड़ित महिला ने त्रिशूर के सीपीएम पार्षद जयंदन, बिनेश, जिनेश, और शीबू पर सामूहिक बलात्कार के आरोप लगाए हैं. 33 साल की इस पीड़िता का कहना कि प्रताड़ना और धमकियों के डर से उसे मुक़दमा दर्ज करवाने में डेढ़ साल का वक़्त लग गया. आख़िरकार 14 अगस्त 2016 को उन्होने हिम्मत जुटाई और शिकायत दर्ज करवाई. प्रेस कॉन्फ्रेस में पीड़िता और उनके पति अपना चेहरा ढंक कर पहुंचे. पीड़िता ने कहा कि पुलिस और राजनीतिक दबाव देकर उन्हें बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़िता ने...

Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde ने अपने निजी केबिन मे पीडित महिला को बुलाकर कहा कि, पती है, तो शारारीक संबध, शारारीक छल करेगा ही.

Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde ने अपने निजी केबिन मे पीडित महिला को बुलाकर कहा कि, पती है, तो    शारारीक संबध, शारारीक छल करेगा ही. रुबिना एकलाख शेख ने तारीख- 15 सप्टेबर 2016 को अपने पती डॉक्टर एकलाख शेख के खिलाफ धोकाधडी, उसके मर्जी के खिलाफ शारारीक संबध बनाना ,मारपीट और पहले पत्नी के होते हुवे भी दुसरी शादी करने का लिखित-शिकायत पत्र Jt. Commissiner Thane को दिया था. लेकीन आज 40 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कारवाही नही कि, जब हमारे मिडिया के चीफ एडिटर V.R.Chavan ने इस केस से संबधित पूछताज करने- Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde के पास गये तो उन्होने कहा शिकायत जिसकी है, उसको पहले मेरे केबिन मे भेजो मे शिकायतकर्ता से पहले बात करना चाहता हु.आप बाहर जायो और पीडित-महिला को भेजो. जब रुबिना एकलाख शेख Sr.Police Officer Mumbra R.K. Tayde ने अपने निजी केबिन मे गई तो उन्होने लिखित-शिकायत पत्र दिखाने को कहा और पत्र देखने के बाद कहा  कि पती है, तो  शारारीक संबध, शारारीक छल करेगा हि. आप अपनी शिकायत महिला- विभाग ठाणे मे जाकर करो. हम नही लेगे आपकी शिकायत. जब ह...

Karnataka Wadi Junction Railway Station

कर्णाटक : वाड़ी जक्श्न  में रेल्वे-तिकीट  घर  है ,पर  चालू  नहीं है. लोगों के जरूरत  के  हिसाब  से बनाया  गया था. लेकिन  रेलवे विभाग  की लाहप्रवाही से  आज  वह  बंद है. जनता की हक्क  की कमाई का गलत  इस्तेमाल  किया  जा  रहा है. वाड़ी जक्श्न  में रेल्वे-तिकीट  घर का पोस्टर  चिपकाने  के लिए  किया जा रहा हैं। वाड़ी जक्श्न में 23  नगरसेवक  है, जो लोगोने अपनी समस्या  को  दूर करने के लिये उन्हें भारी बहुमत  से  जीताया  था.लेकिन  नगरसेवक जी  घर से बाहर ही नहीं निकलते ! अरे  भाई  बाहर  गर्मी  बहुत है।    

छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में सबसे आगे?

छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा के एक अफ़सर राजेश चंदेला के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. आरोप है कि राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह की अनुशंसा के बाद भी कार्रवाई की फ़ाइल केंद्र सरकार को नहीं भेजी गई. असल में 2014 में भारतीय वन सेवा के अफ़सर राजेश चंदेला के ख़िलाफ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की थी और कई करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति ज़ब्त की थी. इस मामले में मुख्यमंत्री ने चंदेला के ख़िलाफ़ अभियोजन की स्वीकृति दे दी. इसके बाद चंदेला के कथित भ्रष्टाचार की फ़ाइल को अभियोजन के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाना था. लेकिन यह फ़ाइल कभी केंद्र सरकार को भेजी ही नहीं गई. दो दिन पहले सार्वजनिक हुई इस बात के बाद राज्य सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. आम आदमी पार्टी के नेता सुबीर राय कहते हैं, "छत्तीसगढ़ भ्रष्ट अफ़सरों की सबसे पसंदीदा जगह है. सरकार के साथ मिल कर अफ़सर मज़े उड़ा रहे हैं और राज्य की भाजपा सरकार ज़ीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है." सुबीर राय की बात से असहमत होना आसान नहीं है. असल में भ्रष्टाचार के मामलों ...

कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है

ये 70 बिमारियों को ठीक कर सकता है ! कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है ध्यान रहे पथरी के रोगीओं के लिए चूना वर्जित है. चूना जो आप पान में खाते है वो सत्तर बीमारी ठीक कर देते है । जैसे किसीको पीलिया हो जाये माने जोंडिस उसकी सबसे अच्छी दावा है चूना ; गेहूँ के दाने के बराबर चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक कर देता है । और ये ही चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है – अगर किसी के शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चूना पिलाया जाये तो साल देड साल में भरपूर शुक्राणु बन्ने लगेंगे; और जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अच्छी दावा है ये चूना । बिद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत अच्छी है जो लम्बाई बढाती है – गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में मिलाके खाना चाहिए, दही नही है तो दाल में मिलाके खाओ, दाल नही है तो पानी में मिलाके पियो – इससे लम्बाई बढने के साथ साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छा होता है । जिन बच्चो की बुद्धि कम काम करती है मतिमंद बच्चे उनकी सबसे अच्छी दावा है चूना, जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम...

भाजपा में 5 सदस्य जोड़ने वाले को “फ्री मसाज” और “हेयर कट”

भाजपा में 5 सदस्य जोड़ने वाले को “फ्री मसाज” और “हेयर कट” मुंबई,  भाजपा के नेता आजकल अजीब गरीब हथकंडे अपना रहे हैं इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 4 कदम आगे निकलते हुए सदस्यता अभियान बढ़ाने के लिए लोगों को फ्री मसाज तक देने का ऑफर दे दिया है। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपनाया गया ये अब तक सबसे वाहियात तरीका है अपने सदस्यों की संख्या बढ़ने का चुनाव आयोग इसको संज्ञान में लेना चाहिए। दरअसल महाराष्ट्र में भाजपा अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाना चाहती है जिसके लिए उसके नेताओं द्वारा इस तरह के वाहियात स्चीम चलाई जा रही हैं। भाजपा के पांच नए मेंबर बनाने पर ‘एक हेयर कट फ्री’ का नया फंडा सामने आया है। इस तरह के बोर्ड नाशिक में दिखने लगे हैं। निश्चित संख्या में मेंबर बनाने पर ‘फ्री मसाज’ की भी सुविधा ऑफर की गई है। बाल काटने के सैलून में इस तरह के बोर्ड लगाए गए हैं। पांच सदस्य बनाने वाले को मुफ्त में हेयर कट मिलेगा। आगे इससे भी बड़े ऑफर हैं। पांच से सौ तक सदस्य बनाने पर मसाज, हेयर कलर से लेकर फेशियल तक की सुविधा फ्री देने का वादा किया गया है।‌ विश्व रेकॉर्ड बनाने के लिए सभी इकाइयों क...

15 महीने में 750 मुकदमे ठोंक तबाह कर दिया मिलावटखोरी का गोरखधंधा

15 महीने में 750 मुकदमे ठोंक तबाह कर दिया मिलावटखोरी का गोरखधंधा पड़ोसी राज्यों से खरीदता था, आज वहां की जनता खुद 70 फीसद सब्जियां घर पर उगाती है। यह पहल एक युवा आईएएस की कोशिश से हुई है। नई दिल्लीः  अनुपमा। पद-फूड सेफ्टी कमिश्नर। केरल की इस यंग आईएएस का नाम सुनते ही केरल के मिलावटखोर थर-थर कांपने लगते हैं। सोच में पड़ जाते हैं कि कब फोर्स के साथ अनुपमा आ धमकेंगी और मिलावटखोरी मिली नहीं कि तुरंत केस ठोंककर अंदर करेंगी। अनुपमा की हनक के चलते ज्यादातर व्यापारियों ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करना छोड़ दिया है। महज 15 महीने के भीतर इस आईएएस ने छह हजार से ज्यादा नमूने भरवाए तो मिलावटखोरी साबित होने पर 750 व्यापारियों पर मुकदमा लाद दिया। जिससे केरल में मिलावटखोरी के अरबों के गोरखधंधे की चूल ही हिल गई। 2010 बैच की ऑल इंडिया में 4th रैंक की इस आईएएस ने बता दिया है कि अगर अफसर चाहें तो सिस्टम की लाइलाज बीमारी का भी इलाज कर सकते हैं। सब्जियों में तीन सौ प्रतिशत कीटनाशक मिले तो हैरान रह गईं अनुपमा आईएएस अनुपमा ने फल और सब्जियों की तमाम मंडियों में छापेमारी कराई। नमूनों की जांच...

Builder Involved in Tampering BOMBAY MUNICIPAL BMC Website

Builder Involved in Tampering BOMBAY MUNICIPAL BMC Website Mumbai: मुंबई के नागपाड़ा इलाके मे डंकन रोड पर स्तिथ 6 माले की इस अवैध बिल्डिंग को लेकर बीएमसी ने कोर्ट में बहुत बड़े फ़र्ज़ी वाड़े का खुलासा किया है बीएमसी ई-वार्ड में मौजूद बीएमसी अधिकारी सतीश मालेकर satish malekar ने बताया कि हमने Fida house , Nagpada , Mumbai में 3 माले से ऊपर बने अवैध 4,5 और 6 माले को लेकर नोटिस दी थी जिसके बाद उन्होंने इस मामले में सिटी सिविल कोर्ट से बिल्डर ने स्टे ऑर्डर लिया था जिसके बाद बीएमसी के कान खड़े होगए कि आखिर कोर्ट ने अवैध निर्माण को लेकर स्टे आर्डर दिया कैसे।बीएमसी ने पूरे मामले में जब छान बीन की तो पता चला कि फिदा हाउस मात्र 3 माले तक ही बना हुआ था उसके ऊपर बाकी बने अवैध निर्माण हैं जिसकी शुरआत बिल्डर ने 2009 से की है और साल 2016 में 5 और 6 माला भी अवैध बनाया और कोर्ट में 1958 के रिकॉर्ड के मुताबिक 3 माले की बनी इस बिल्डिंग को 6 माले का बताया जिसके बाद बीएमसी ने इस पूरे मामले गंभीरता से छानबीन शूरू करदी। बीएमसी की छानबीन में इस बात का पता चला कि बिल्डिर ने झूटे दस्तावेज़ के लिए बीएमसी...

इस दिवाली पर जरूर करें ये काम तभी रौशन होगी

इस दिवाली पर जरूर करें ये काम तभी रौशन होगी  दिवाली खुशी और उल्लास का पर्व है, मन के अंधकार को दूर करके  को जलाने का त्योहार है लेकिन कहीं जोश में आकर हम लोग वो ना कर बैठें जिसके चलते हमारी  ही हमसे नाराज हो जाए इसलिए इस दिवाली पर रखें कुछ खास बातों का ख्याल तभी रौशन होगी जिंदगी। आईये डालते हैं उन खास बातों पर एक नजर... वायु प्रदूषण क्या आप जानते हैं कि भारत में लोगों के मौत की पांचवीं वजह वायु प्रदूषण है। ऐसा कहना हमारा नहीं है बल्कि ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज स्टडी में ये बात सामने आई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक वायु प्रदूषण अस्थमा, लंग केंसर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण है। इसलिए अगर हम दिवाली के दिन बम पटाखे कम जलाएं तो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा लाखों लोगों की जान भी बच पाएगी। जरूरतमंदों की करें मदद पटाखों में हम हजारों पैसे फूंक देते हैं लेकिन अगर उन पैसों का चौथाई हिस्सा भी गरीब बच्चों के मुस्कान पर खर्च कर दिए जाए तो शायद ये दिवाली बेहतरीन बन सकती है इसलिए कोशिश कीजिए आप अपने पैसों का एक हिस्सा गरीब बच्चों को म...

बीमार जयललिता नहीं कर सकी साइन, फॉर्म पर लगाया अंगूठा

बीमार जयललिता नहीं कर सकी साइन, फॉर्म पर लगाया अंगूठा तमिलनाडु ।  तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अस्पताल से चुनाव संबंधित कागजात पर अंगूठा लगाया है। जयललिता के साइन करने के बजाय अंगूठा लगाने की वजह उनका स्वास्थय बताया गया है। पिछले एक महीने से ज्यादा से समय से अस्पताल में भर्ती जयललिता की सेहत को लेकर संशय लगातार बना हुआ है। 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती जयललिता से बहुत कम लोगों को मिलने दिया गया है। डॉक्टर और पार्टी के नेता जयललिता की सेहत में सुधार की बात कह रहे हैं। तमिलनाडु में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए अन्नाद्रमुक उम्नीदवारों को उम्मीदवारी फॉर्म पर जयललिता के साइन की जरूरत थी, जिससे वो चुनाव आयोग में इस बात को साबित कर सकें कि वो अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार हैं। डॉक्टरों ने दोहराया, सेहत में हो रहा सुधार अन्नाद्रमुक के उम्मीदवारों ने जो फॉर्म जमा कराए हैं। उनमें जयललिता का अंगूठा लगा है। डॉक्टरों के मुताबिक, जयललिता के दाहिने हाथ में सूजन है। इसी के चलते अन्नाद्रमुक प्रमुख ने चुनावी हलफनामों पर हस्‍ताक्षर करने की बजाय अंगूठे का निशान ल...