Skip to main content

Posts

बीजेपी नेता ने ट्रेन में सो रही नाबालिग लड़की के साथ की गंदी हरकत

बीजेपी नेता ने ट्रेन में सो रही नाबालिग लड़की के साथ की गंदी हरकत 24 जुलाई को हावड़ा से गोरखपुर जा रहे व्यवसायी परिवार के नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी किए जाने के आरोप में भाजपा विधान पार्षद के खिलाफ वैशाली जीआरपी ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पूर्वांचल एक्सप्रेस एसी टू टायर बोगी ए-1 में बर्थ संख्या 46 पर सो रही थी। उसी बोगी में बर्थ संख्या 43 पर विधान पार्षद दुर्गापुर में सवार हुए। इसी बीच लड़की हड़बड़ाकर उठी और चिल्लाते हुए पिता के पास पहुंच छेड़खानी करने की बात बताई। इस पर पिता ने ट्रेन जीआरपी की स्कॉट पार्टी को छेड़खानी किए जाने की सूचना दी। पुलिस ने घटना की सूचना हाजीपुर जीआरपी को दी।  Hajipur Station पर ट्रेन रूकते ही GRP MLC को ट्रेन से उताकर थाने लाई। जहां लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर जीआरपी थाना कांड संख्या 61/16 दर्ज की गई।

बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं ।

बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं ।                           आरोपी महेंद्र ओसवाल पनवेल : खालापुर पोलीस चौकी के हद मे ता-15 /9/16 को पिछड़ा वर्ग की नाबालिक बंजारा समाज कि लड़की के साथ 2 सालो से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी रईसजादा पैसे के बल पर आज भी आजाद घूम रहा हैं । एेसा पीड़ित लड़की के माता-पिता हमारी टीम को  बताया।  हमने आज महिला -पुलिस-अधिकारी अंधारे से फोन पर बात करने पर यकीन नहीं होता कि हम महाराष्ट्र के पोलीस पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। पीड़ित लड़की ने जो FIR की जो कॉपी हमें दिखाई,उसे देकर आप सभी के आँखों पर विश्वास नहीं हो सकता है,कि इस तरह भी आज भी हमारी पुलिस FIR के नाम पर एक सादे कागद पर लिखकर पीड़ित घरवालो को दे दिया हैं। और कारवाँही के नाम पर लड़के को बुलाया गया । और पीड़ित परिवारवालो को कहा की हम इस लड़के को जेल भेज देंगे । जांच महिला अधिकारी अंधारे ने पीड़ित ...

ओसामा बिन लादेन ज़िंदा है, अमरीका उसे बचाने के लिए हर महीने 65 लाख रुपए देता हैl

ओसामा बिन लादेन ज़िंदा है, अमरीका उसे बचाने के लिए हर महीने 65 लाख रुपए देता हैl पूर्व अमेरीकी CIA एजेंट एडवर्ड स्नोडेन ने दावा किया है कि’ओसामा बिन लादेन ज़िंदा है’. ज्ञात हो कि अमरीका ने कुख्‍यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्‍तान में घुस कर मारने का दावा किया था,जिसे स्नोडेन ने एक साक्षात्कार में खारिज भी कर दिया. ये वही स्नोडेन हैं, जिन्होंने 2013 में पूरी दुनिया को बताया था कि अमरीकी नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी कैसे दुनिया भर में जासूसी कराती है. इसी घटना के बाद अमरीका में उन्हें मोस्ट वॉन्टेड घोषित कर दिया गया, लेकिन वर्तमान में वे रूस की शरण में हैं.स्नोडेन ने कई और खुलासे किए हैं जिन्हें जान कर आप दंग हो जाएंगे. वो जिंदा है ‘ स्नोडेन का कहना है कि, “ओसामा बिन लादेन ज़िंदा है और बाहामास में रह रहा है. अमरीका इसके लिए लादेन को आर्थिक मदद भी दे रहा है”. पूर्व खूफिया कर्मचारी ने दावा किया है कि लादेन के ज़िंदा होने का सबूत मेरे पास है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसे दस्तावेज हैं जिससे साबित होता है कि ओसामा CIA के पेरोल पर रह रहा है ओसामा को मिलते हैं 65 लाख रुप...

Pizza और चाकलेट खाने वालों थोड़ी भी दया बची हो तो ये पढ़ लेना । Share करना मत भूले

Pizza और चाकलेट खाने वालों थोड़ी भी दया बची हो तो ये पढ़ लेना । Share करना मत भूले । REALITY OF PIZZA AND CHOCOLATE ================ पिज्ज़ा और चाकलेट मे डाला जाने वाला एक पदार्थ RENNET यानि की एक प्रकार का enzyme जिसे हम हिन्दी में जामन भी कहते है। ये enzyme एक नवजात या यूं कहे जिस गाय के बछड़े ने अभी कुछ समय पहले ही इस दुनिया में जन्म लिया है उसके पेट के चौथे हिस्से में जुगाली करने से बनता है। इसके अतिरिक्त ये कुछ और जानवरो को बच्चो जैसे की बकरी और भेड़ के। पेट के चौथे हिस्से में मिलने वाला RENNET बहुत सारे enzymes से मिल कर बना होता है, जो इन्हे माँ का दूध पचाने में मदद करता है। RENNET enzyme PIZZA के cheese को तैयार करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। और यह हमें सिर्फ एक ही सूरत में प्राप्त हो सकता है, या तो हम जुगाली करें या उस गाय के बछड़े को मार कर उसके पेट को काट कर उसमे से उस enzyme RENNET को निकाला जाए। ये सब मांस के उत्पादन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। कभी कभार RENNET की मात्रा कम होती है और उसके साथ साथ PEPSIN होता है जो की प्रचुर मात्रा में होता है, जो की सिर्फ खास प्रकार क...

कैसे अश्वनी ने एयर इंडिया को उबारा संकट से

नई दिल्लीः ईमानदारी ऐसी कि अशोका होटल में ITDC का अपना ऑफिस होने पर भी कभी बीवी-बच्चों संग सरकारी पैसे से इस दिल्ली के फाइव स्टार होटल मे एक कप चाय भी नहीं पी। खुद को पहले नजीर बनाकर स्टाफ को भी शाहखर्ची से रोकने में सफल हुए अश्वनी लोहानी ने जब घाटे में चल रही इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन(ITDC) को मुनाफे में पहुंचा दिया तो सब हैरान हो गए। इस बीच एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने लोहानी को अपने यहां बुलाकर खस्ताहाल मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम को उबारने का जिम्मा सौंपा। यहां भी लोहानी ने ईमानदारी के दम पर कमाल कर दिखाया। घाटे में दम तोड़ते दो बड़े संस्थानों को इस रेलवे अफसर ने जब जिंदा कर दिखाया तो खबर मोदी तक पहुंची और उन्होंने अश्वनी को बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया। मोदी को लगा कि यूपीए राज में कंगाल हुए एयर इंडिया को संकट से उबारने के लिए  ईमानदार अफसर की तलाश पूरी हुई। बस फिर क्या था कि उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के इस अफसर को एयर इंडिया का सीएमडी बना दिया और कहा कि-एयर इंडिया को घाटे से उबार दो तो मैं जानूं। महज एक साल क...

R.O. का लगातार सेवन बनेगा मौत का कारण

*R.O. का लगातार सेवन बनेगा मौत का कारण*:-- चिलचिलाती गर्मी में कुछ मिले  या ना मिले पर शरीर को पानी ज़रूर मिलना चाहिए।  अगर पानी RO का हो तो, क्या बात है !  परंतु *क्या वास्तव में हम आर. ओ.  के पानी को शुद्ध पानी मान सकते हैं* ? *जवाब आता है बिल्कुल नहीं। और यह जवाब विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की तरफ से दिया गया है।* विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि इसके लगातार सेवन से हृदय संबंधी विकार, थकान, कमजोरी, मांसपेशियों में ऐंठन, सर दर्द आदि दुष्प्रभाव पाए गए हैं। यह कई शोधों के बाद पता चला है कि इसकी वजह से *कैल्शियम और  मैग्नीशियम पानी से पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं* जो कि शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।  RO के पानी के लगातार इस्तेमाल से शरीर मे विटामिन *B-12* की कमी भी होने लगती है। वैज्ञानिकों के अनुसार मानव शरीर 500 टीडीएस तक सहन करने की क्षमता रखता है परंतु RO में 18 से 25 टीडीएस तक पानी की शुद्धता होती है जो कि नुकसानदायक है। इसके *विकल्प में क्लोरीन को रखा जा सकता है जिसमें लागत भी कम होती है एवं पानी के आवश्यक तत्व भी सुरक्षित रहते हैं*।...

देशभक्त भाईयो इसे इतना शेयर करें ताकि बात मोदी तक पहुंचे

देशभक्त भाईयो इसे इतना शेयर करें ताकि बात मोदी तक पहुंचे