बीजेपी नेता ने ट्रेन में सो रही नाबालिग लड़की के साथ की गंदी हरकत 24 जुलाई को हावड़ा से गोरखपुर जा रहे व्यवसायी परिवार के नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी किए जाने के आरोप में भाजपा विधान पार्षद के खिलाफ वैशाली जीआरपी ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पूर्वांचल एक्सप्रेस एसी टू टायर बोगी ए-1 में बर्थ संख्या 46 पर सो रही थी। उसी बोगी में बर्थ संख्या 43 पर विधान पार्षद दुर्गापुर में सवार हुए। इसी बीच लड़की हड़बड़ाकर उठी और चिल्लाते हुए पिता के पास पहुंच छेड़खानी करने की बात बताई। इस पर पिता ने ट्रेन जीआरपी की स्कॉट पार्टी को छेड़खानी किए जाने की सूचना दी। पुलिस ने घटना की सूचना हाजीपुर जीआरपी को दी। Hajipur Station पर ट्रेन रूकते ही GRP MLC को ट्रेन से उताकर थाने लाई। जहां लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर जीआरपी थाना कांड संख्या 61/16 दर्ज की गई।
EXPOSING CORRUPTION News