नई दिल्ली। अगले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे इसकी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। संभावित 30 खिलाड़ियों का चयन हो चुका है और जाहिर है आखिरी 15 भी इन्हीं में से होंगे। इस बार जिन संबावितों का चयन किया गया है उनमें अनुभव पर युवा जोश को तरजीह दी गई है और संभावित 30 में से महज चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव है।
पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में से चार ही इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बना पाए हैं। पांच अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बाकी बचे सचिन तो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और श्रीसंत का फिक्सिंग मामले में नाम सामने आने के बाद खेल से ही बाहर कर दिए गए हैं। अब बाकी बचे चार खिलाड़ियों को ही अन्य नए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना होगा और वर्ल्ड कप जैसे अहम प्रतियोगिता में किस तरह से सौ फीसदी देना है इसके लिए तैयार करना होगा।
अगला वर्ल्ड कप हर तरह से अलग होने वाला है। ना तो अपनी सरजमीं होगी और ना ही अपने मनमाफिक पिच। उपर से टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी साफ तौर पर खलने वाली है। ऐसे में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा दारोमदार उन चार खिलाड़ियों पर ही है जो वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन चार के दम पर क्या टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड कप खिताब अपने पास बरकरार रखने में कामयाब हो पाएगी। अब एक नजर डालते हैं उन चारों खिलाड़ियों पर जो संभावित 30 में हैं और जिन्होंने भारत की तरफ से वर्ल्ड कप खेला है।
1. महेन्द्र सिंह धौनी- टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक और भारतीय टीम को अपनी अगुआई में वर्ष 2011 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले महेन्द्र सिंह धौनी कमाल के कप्तान हैं। उनका पिछला अनुभव टीम के काफी काम आएगा और टीम के नए खिलाड़ियों को उससे काफी मदद मिलेगी। धौनी की बात करें तो वर्ल्ड कप में उन्होंने 12 मैच खेले हैं जिसमें 33.75 की औसत से 270 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है जबकि एक अर्धशतक उनके नाम है। वर्ल्ड कप में 91 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
2. विराट कोहली- टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली बेहद उम्दा खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी। यहीं नहीं पिछले वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले विराट जरूर ये कोशिश करेंगे कि अगले वर्ल्ड कप में भी वो अपने प्रदर्शन से टीम को खिताब दिलाने में कामयाब हो पाएं। वर्ल्ड कप में 9 मैच खेल चुके विराट ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 282 रन बनाए हैं। उनका औसत रहा है 35.25 का और 100 (नॉट आउट) उनका बेस्ट स्कोर है।
3. सुरेश रैना- मौजूदा समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे रैना का के लिए पिछला वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा था। 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने महज 4 मैच खेले थे जिसमें 74 की औसत से उन्होंने 74 रन बनाए थे। 36 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। जाहिर है इस बार रैना जरूर अपने इस आंकड़े को सुधारने की कोशिश करेंगे।
4. आर. अश्विन- अगले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से आर. अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव हैं। हालांकि पिछले वर्ल्ड कप में उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वर्ष 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने दो मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए थे। 41 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
Comments