#mohammadsaazidkhaan और उसकी पत्नी मिल कर लोगों क़ो नक़ली वीजा देकर विदेश में नोकरी देने के नाम पर अभी तक हजारों जनता को धोखा देने वाला माफिया एक बार फिर से एक्टिव !!

मोहम्मद साज़िद खान एजंट और उसकी 
पत्नी 
#mohammadsaazidkhaan और उसकी पत्नी मिल कर लोगों क़ो नक़ली वीजा देकर विदेश में नोकरी देने के नाम पर अभी तक हजारों जनता को धोखा देने वाला माफिया एक बार फिर से एक्टिव  !!


मुंबई :  रेहाना नाम की एक महिला ने हमारी मीडिया को यह इन्फॉर्मेशन दी है। उनके शिकायत के मुताबिक मोहम्मद साज़िद खान एजंट और उसकी पत्नी का यह सारा गेम है।

 रेहाना ने उनका पोल हमारी मीडिया के सामने लाकर जनता को सतर्क करने का बड़ी ही हिम्मत और साहस का काम किया है।

 साज़िद और उसकी पत्नी ने "नक़ली वीजा" देकर विदेश में नोकरी देने के नाम पर अभी तक हजारों जनता को धोखा देने वाला गुर्प का मास्टरमाइंड है।

 ऐसा ख़ुलासा और भांडाफोड़ हमारी मीडिया के इंटरव्यू में आज रेहना ने किया है।

 रेहाना के मुताबिक यह लोग यूपी,बिहार,महाराष्ट्र,में हजारों ग़रीब जनता को विदेश में नोकरी देने के नाम पर आज तक करोड़ो रूपये लेकर फ़रार हो जाते है। उनके ख़िलाफ़ महाराष्ट्र के कईं थाने में शिकायत दर्ज है। ऐसा हमे इन्फॉर्मेशन,सूत्रों के हवाले से पता चला है।

रेहाना ने 50 आदमी को इकट्ठा कर के मोहम्मद साज़िद खान को विदेश में नोकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये दिये थे। मास्टरमाइंड मोहम्मद साज़िद खान सन 2016 से आज तक फ़रार है। 

लेकिन मोहम्मद साज़िद का गुर्प फ़िर से अलग अलग नाम से विदेश में नोकरी देने के नाम पर मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, पनवेल, यूपी,बिहार, एक बार फ़िर एक्टिव हो गये है।

इस फ़ोटो को देख कर आप लोग सावधान हो जाओ !

ऐसा हमारी मीडिया का आप सभी जनता को अपील करती है !!

Comments

kishore singh said…
कबूतर बाज फिर से सक्रिय हो गए

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .