The effect of our media news, in 24 hours, Mulund railway station was closed for 6 months, public toilet was again opened for public !!



हमारी मिडिया न्यूज़ का हुवा असर, 24 घंटे मे किया मुलुंड रेलवे स्टेशन का 6 महीने से बंद,पब्लिक टॉयलेट फिर से जनता के लिए खुल गया !!



मुंबई : मुलुंड रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 2 का जो अगले 6 महीने से बंद ही रहता था पानी के वज़ह से.

मुलुंड के लाखो जनता को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी, सफर करते समय.


ज़ब इसकी शिकायत हमारी मिडिया के पास आयी तो हमारी टीम ने जनता से डारेक्ट बात जनता की.इस समस्या पर 3 जुलाई 23 को एक न्यूज़ पब्लिस किया था.

कल ज़ब हमारे मिडिया के टीम मुलुंड रेलवे स्टेशन मास्टर के पास गए तब वहां के मुख्य स्टेशन मास्टर "लक्ष्मण दास" छूटी पर गए हुवे थे.

उनके जगह उप - रेलवे स्टेशन मास्टर "एम.एल.गौर" को उनका अतरिक्त चार्ज दिया गया था.उन्होंने हमारी टीम को पूरी तरह से सहयोग किया.

यह अधिकारी ने तुरंत ठेकेदार को हमारे सामने फ़ोन कर हमारे न्यूज़ की इनफार्मेशन दी.और उनको कहा की अगर आप ने 24 घंटे मे पब्लिक टायलेट जनता के लिए खुला नहीं किया तो आप के खिलाफ कड़ी लीगल कार्रवाही की जाएगी.

जनता के समस्या पर हमारी मीटिंग शाम को खत्म हुई और उसी दिन रात को हमारे मिडिया के व्हाट्सप्प नंबर पर मुलुंड उप - रेलवे स्टेशन मास्टर एम.एल.गौर जी, का मैसेज आ गया फ़ोटो के साथ की प्लेटफार्म नंबर 2 का पब्लिक टायलेट जनता के लिए खुला कर दिया है.

हमारी मिडिया टीम और मुलुंड के लाखों सफर करने वाले जनता के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद देते है,मुलुंड उप - रेलवे स्टेशन मास्टर एम.एल.गौर जी को.


Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .